Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मोदी से निपटने को माया से परहेज नहीं : शिवपाल

    By Edited By:
    Updated: Wed, 16 Apr 2014 11:52 PM (IST)

    सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह के भाई व उत्तर प्रदेश सरकार के लोक निर्माण मंत्री शिवपाल यादव ने कहा कि वे भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ...और पढ़ें

    Hero Image

    लखनऊ [जेएनएन]। सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह के भाई व उत्तर प्रदेश सरकार के लोक निर्माण मंत्री शिवपाल यादव ने कहा कि वे भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी को हराने के लिए बसपा से भी परहेज नहीं करेंगे। बुधवार को देवरिया और बलिया जिले में शिवपाल ने मोदी व मीडिया को आड़े हाथों लिया। कहा, मोदी गोधरा कांड के साजिशकर्ता व निर्दोष लोगों की हत्या के जिम्मेदार हैं। जबकि मीडिया पूंजीपतियों के हाथ की कठपुतली बन गई है। सपा मोदी को प्रधानमंत्री नहीं बनने देगी। इसके लिए वे बसपा सुप्रीमो मायावती का सहारा लेने से भी नहीं चूकेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बनारस में मोदी की दावेदारी पर शिवपाल ने कहा कि भाजपा के चाय वाले को सपा का पान वाला (कैलाश चौरसिया, वाराणसी सपा उम्मीदवार) हराएगा। लखनऊ में भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह की हार भी तय है। भाजपा-आरएसएस लोकसभा चुनाव के मद्देनजर भावनाएं भड़काना चाहती है। उन्होंने कांग्रेस पर आरोप लगाया कि सपा ने कई बार उनकी सरकार बचाई लेकिन उन्होंने साथ नहीं दिया। इस बार तीसरे मोर्चे की सरकार आएगी जिसमें सपा सबसे बड़े दल के रूप में उभरेगी। हम प्रदेश में भाईचारे का माहौल बना रहे हैं जबकि भाजपा सांप्रदायिक माहौल बनाने की कोशिश कर रही है। मोदी को मीडिया ने बनाया है, जो पूंजीपतियों के हाथ बिका हुआ है। इसलिए उसे प्रदेश में चल रही सपा लहर दिखाई नहीं देती।

    पढ़ें: पहले गुजरात का कर्जा माफ करो, तब देश की सोचो : शिवपाल