Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उद्धव ने कहा, चर्चा नहीं तत्काल खत्म करें अनुच्छेद 370

    By Edited By:
    Updated: Fri, 30 May 2014 02:45 AM (IST)

    जम्मू-कश्मीर को विशेषाधिकार प्रदान करने वाले संविधान के अनु'छेद 370 को खत्म करने की बहस में शिवसेना भी कूद पड़ी है। पार्टी अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने कहा है कि अब इस पर पर चर्चा की कोई जरूरत नहीं है। इसे तुरंत खत्म कर दिया जाना चाहिए।

    मुंबई, जागरण संवाददाता। जम्मू-कश्मीर को विशेषाधिकार प्रदान करने वाले संविधान के अनुच्छेद 370 को खत्म करने की बहस में शिवसेना भी कूद पड़ी है। पार्टी अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने कहा है कि अब इस पर पर चर्चा की कोई जरूरत नहीं है। इसे तुरंत खत्म कर दिया जाना चाहिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उद्धव ठाकरे ने यह बात पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत करते हुए कही। उन्होंने कहा, 'जो करना है अब कर देना चाहिए। चर्चा से क्या होगा? इस बहस में एक नई बात जोड़ते हुए शिवसेना प्रमुख का कहना था, 'देश में समान नागरिक संहिता लागू करना बेहद जरूरी है। सभी नागरिकों के लिए एक समान कानून होना चाहिए।' सेवामुक्त नौसैनिक युद्धपोत आइएनएस विक्रांत को युद्ध संग्रहालय में न तब्दील करने पर उद्धव ने नाराजगी जताई। उन्होंने कहा, 'बाल ठाकरे चाहते थे कि विक्रांत एक ऐतिहासिक धरोहर है। इसे बेचा या नीलाम नहीं किया जाना चाहिए।' शिवसेना सुप्रीमो के अनुसार, 'मैं विक्रांत को युद्ध संग्रहालय में तब्दील करने की लड़ाई जारी रखूंगा। वित्तमंत्री अरुण जेटली ने इस बारे में मुझे सकारात्मक आश्वासन भी दिया है।' बता दें कि लंबे समय से युद्ध संग्रहालय बनाए जाने की राह देख रहे आइएनएस विक्रांत को महाराष्ट्र सरकार ने कबाड़ के भाव में 63 करोड़ रुपये में बेच दिया है। बृहस्पतिवार को इस विशालकाय युद्धपोत को नौसैनिक बंदरगाह से भी हटा दिया गया।

    उद्धव ने केंद्रीय मंत्रिमंडल में शिवसेना की भागीदारी को लेकर नाराजगी की खबरों से इंकार किया है। उन्होंने कहा कि बुधवार को उनकी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सार्थक बात हुई। जिस गति से उन्होंने सरकार का कामकाज शुरू किया है, उसकी हमें खुशी है। इसलिए शिवसेना इन कार्यो में सहभागी बनना चाहती है। उद्धव ने कहा कि हमारा मकसद मंत्रालय पाना नहीं है। हम राष्ट्र निर्माण की लड़ाई में मोदी का साथ देने के लिए कृत संकल्प हैं।

    अनुच्छेद 370 पर सियासी दलों से एकजुट होने का आह्वान