एफबीआइ की मदद से दाऊद को भारत लाने की तैयारी
केंद्रीय गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे ने एक बार फिर अंडरवर्ल्ड डॉन और अंतरराष्ट्रीय आतंकी दाऊद इब्राहिम को भारत लाने की बात कही है। इसके लिए अमेरिकी ...और पढ़ें

जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे ने एक बार फिर अंडरवर्ल्ड डॉन और अंतरराष्ट्रीय आतंकी दाऊद इब्राहिम को भारत लाने की बात कही है। इसके लिए अमेरिकी जांच एजेंसी एफबीआइ की मदद ली जाएगी। पिछले दिनों संसद में एक सवाल के जवाब में शिंदे ने कहा था कि दाऊद इब्राहिम पाकिस्तान में है और इसके सुबूत भारतीय एजेंसियों के पास हैं।
पढ़ें: शिकंजे में आतंक का सरगाना
यासीन भटकल, अबू जुंदाल और अब्दुल करीम टुंडा जैसे बड़े आतंकियों को भारत लाने में मिली सफलता से उत्साहित सुशील कुमार शिंदे ने पिछले एक हफ्ते में दूसरी बार दाऊद इब्राहिम को भारत लाने की उम्मीद जताई है। वैसे इस मामले में अमेरिकी एजेंसी एफबीआइ की मदद का खुलासा पहली बार किया है। शिंदे के सोमवार को कहा कि भारत के मोस्ट वांटेड आतंकी दाऊद इब्राहिम की गिरफ्तारी के लिए हमने एफबीआइ के समक्ष संयुक्त कार्रवाई का प्रस्ताव रखा है। इस प्रस्ताव पर अमेरिकी अटार्नी जनरल इरीक होल्डर ने भी सहमति दे दी है। दाऊद के खिलाफ पहले से ही रेड कार्नर नोटिस जारी है।
दरअसल अमेरिका ने अलकायदा के साथ संबंधों को लेकर दाऊद को अंतरराष्ट्रीय आतंकी घोषित कर रखा है और पूरी दुनिया में उसकी संपत्तियों को सील कर दिया गया है। दाऊद के कराची में होने की कई बार सूचनाएं सामने आई हैं लेकिन पाकिस्तान इससे साफ इन्कार करता रहा है। भारतीय एजेंसियां अब दाऊद के ठिकाने की सही जानकारी एफबीआइ को मुहैया कराएंगी।
'हमने पिछले दिनों कई बड़े आतंकियों को गिरफ्तार करने और सीमा पर मार गिराने में सफलता हासिल की है। जहां तक दाऊद का प्रश्न है तो हम अमेरिकी जांच एजेंसी के संपर्क में हैं।' - सुशील कुमार शिंदे, केंद्रीय गृह मंत्री
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।