शेखर की मां ने एनडी तिवारी को घेरा
मंगलवार शाम साढ़े छह बजे के करीब हजरतगंज के काफी हाउस में तब हंगामा खड़ा हो गया, जब पुरानी याद ताजा करने वहां पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री एनडी तिवारी को एक महिला ने घेर लिया। महिला ने खुद को तिवारी की पत्नी बताकर हंगामा शुरू कर दिया। बाद में पता चला कि महिला उज्ज्वला शर्मा हैं। शेखर उन्हीं का बेटा है, जिसे अदालत ने तिवारी का

लखनऊ [जासं]। मंगलवार शाम साढ़े छह बजे के करीब हजरतगंज के काफी हाउस में तब हंगामा खड़ा हो गया, जब पुरानी याद ताजा करने वहां पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री एनडी तिवारी को एक महिला ने घेर लिया। महिला ने खुद को तिवारी की पत्नी बताकर हंगामा शुरू कर दिया। बाद में पता चला कि महिला उज्ज्वला शर्मा हैं। शेखर उन्हीं का बेटा है, जिसे अदालत ने तिवारी का बेटा करार दिया है।
एनडी तिवारी के साथ मौजूद उनके ओएसडी भवानी दत्त भट्ट ने डीआइजी और एसएसपी को घटना की सूचना दी। एसएसपी प्रवीण कुमार का कहना कि जब पुलिस पहुंची तो एनडी तिवारी घर जाने के लिए गाड़ी में बैठ चुके थे। उधर, तिवारी के ओएसडी ने रात साढ़े ग्यारह बजे मोबाइल फोन पर घटना की पुष्टि की और बताया कि इस घटना से तिवारी जी का स्वास्थ्य बिगड़ गया। देर रात तिवारी के आवास पर चिकित्सकों की टीम उनका स्वास्थ्य परीक्षण कर रही थी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।