Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सुशील मोदी से कोई मतभेद नहीं: शत्रुघ्न सिन्हा

    By Edited By:
    Updated: Wed, 17 Sep 2014 07:01 PM (IST)

    पटना। सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने अपनी पार्टी के वरिष्ठ नेता और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी के साथ किसी भी तरह का मतभेद होने से बुधवार को ...और पढ़ें

    Hero Image

    पटना। सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने अपनी पार्टी के वरिष्ठ नेता और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी के साथ किसी भी तरह का मतभेद होने से बुधवार को इनकार किया।

    मोदी के नेतृत्व में लड़े गए बिहार विधानसभा उप चुनाव में भाजपा के प्रदर्शन के बेहतर नही रहने को लेकर शत्रुघ्न सिन्हा ने आलोचनात्मक टिप्पणी की थी। शत्रुघ्न ने कहा कि उनका उद्देश्य किसी को व्यक्तिगत रूप से निशाना बनाने का नहीं था। सुशील मोदी जी के साथ उनका कोई मतभेद नहीं है। उन्होंने कहा कि वे हमारे व्यक्तिगत और राजनीतिक दोस्त हैं। उक्त उपचुनाव में दस सीटों में भाजपा जहां मात्र चार सीट ही जीत पायी थी वहीं जदयू-राजद-कांग्रेस गठबंधन ने छह सीटें जीतीं थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शत्रुघ्न ने कहा कि बिहार के उपचुनाव को लेकर उनकी टिप्पणी भाजपा के व्यापक हित को ध्यान में रखकर थी। पटना साहिब से भाजपा सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि पार्टी में सुशील मोदी के योगदान की अनदेखी नहीं की जा सकती। केंद्र की पिछली अटल बिहार वाजपेयी सरकार में मंत्री रहे सिन्हा ने कहा कि अगले वर्ष बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव में पार्टी को एकजुट होकर तैयार किए जाने की आवश्यकता है और उसमें उन्हें जो भी जिम्मेवारी सौंपी जाएगी उसका वे निर्वहन करने को तैयार हैं।

    पढ़े : भाजपा को शिवसेना की नसीहत, 'पैर जमीन पर रखो, हवा में मत उड़ो'