AIADMK ने की आधिकारिक घोषणा, शशिकला ही होंगी पार्टी की महासचिव
एआईएडीएमके के प्रवक्ता सी. पोन्नियन ने संवाददाताओं से कहा, “यह साफ है कि चिनम्मा (शशिकला) पार्टी की अगली महासचिव होंगी।”

चेन्नई, जेएनएन। कई वर्षों एआईएडीएमके की कमान संभालती आ रही जे. जयललिता के निधन के बाद अब पार्टी की कमान शशिकला संभालेंगी। पार्टी ने गुरूवार को आधिकारिक तौर पर इस बात का ऐलान किया। एआईएडीएमके के प्रवक्ता सी. पोन्नियन ने संवाददाताओं से कहा, “यह साफ है कि चिनम्मा (शशिकला) पार्टी की अगली महासचिव होंगी।”
मुख्यमंत्री ओ. पनीरसेल्वम की तरफ से पार्टी की कमान शशिकला को संभालने की अपील के बाद इस मुद्दे पर एआईएडीएमके के अन्य मंत्रियों और सांसदों ने शशिकला के नाम पर अपना समर्थन दिया।
पिछले हफ्ते से पार्टी में एक धड़े के नेता और कार्यकर्ता जो शशिकला के हाथ नेतृत्व की कमान देने का समर्थन कर रहे थे वह उनकी तस्वीरों को हर जगह लगा रहे थे। पार्टी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल की तरफ से ट्वीट कर कहा गया, एआईएडीएमके के पार्टी कार्यकर्ता टी. शशिककला इस बात की अपील करते हैं कि जो अम्मा ने मार्ग दिखाया है उस पर पार्टी की कमान लेकर आगे बढ़ें।
पढ़ें- शशिकला के लिए AIADMK तैयार, पांडियन व रामाचंद्रन हैं गायब
शनिवार को मुख्यमंत्री ने चिनम्मा का हवाला देते हुए कहा कि वह पार्टी की महासचिव होंगी और एआईएडीएमके का नेतत्व करेंगी। उन्होंने कहा, अम्मा की तरह की चिनम्मा भी पार्टी के हर एक कार्यकर्ता से परिचित हैं। पार्टी को ठीक पहली की तरह अनुशासन के साथ चलाने के लिए जैसे की आर्मी में देखा जाता है और वह अम्मा लेकर आयी थी वह सिर्फ चिन्मा ही कर सकती है। इसलिए चिनम्मा को महासचिव बनकर पार्टी का नेतृत्व करना चाहिए।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।