Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जेटली कभी घोटाला नहीं कर सकते: शरद पवार

    By Sanjeev TiwariEdited By:
    Updated: Thu, 24 Dec 2015 04:06 PM (IST)

    डीडीसीए में हुए कथित भ्रष्‍टाचार के मामले में विपक्ष के निशाने पर आए वित्‍त मंत्री अरुण जेटली को अब पीएम और पार्टी के अलावा शरद पवार का समर्थन मिला है। खबरों के अनुसार एनसीपी के अध्‍यक्ष शरद पवार ने कहा है कि अरुण जेटली कभी घोटाला नहीं कर सकते।

    नई दिल्ली। डीडीसीए में हुए कथित भ्रष्टाचार के मामले में विपक्ष के निशाने पर आए वित्त मंत्री अरुण जेटली को अब पीएम और पार्टी के अलावा शरद पवार का समर्थन मिला है। खबरों के अनुसार एनसीपी के अध्यक्ष शरद पवार ने कहा है कि अरुण जेटली कभी घोटाला नहीं कर सकते।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने कहा कि हो सकता है डीडीसीए मे कुछ वित्तिय अनियमितताओं में अधिकारी शामिल हों लेकिन अरुण जेटली घोटाला नहीं कर सकते। मालूम हो कि दिल्ली सचिवालय में सीबीआई छापे के बाद से ही आप अरुण जेटली पर डीडीसीए में कथित भ्रष्टाचार में शामिल होने का आरोप लगा रही है।

    इसके साथ ही भाजपा सांसद कीर्ति आजाद ने भी डीडीसीए में भ्रष्टाचार के आरोप लगाए थे लेकिन उन्होंने अरुण जेटली का नाम लेकर कुछ नहीं कहा। इसके चलते उन्हें पार्टी से सस्पेंड कर दिया गया है।

    पढ़ेंः कीर्ति के समर्थन में उतरे स्वामी, बोले- ईमानदार सांसद हैं, निलंबन सही नहीं