Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शांति भूषण सीडी मामले में पुलिस की खिंचाई

    By Edited By:
    Updated: Tue, 13 Dec 2011 10:41 PM (IST)

    राज्यसभा सदस्य अमर सिंह और सपा अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव से वरिष्ठ अधिवक्ता शांति भूषण की कथित बातचीत वाली सीडी मामले में मंगलवार को अदालत ने दिल्ली पुलिस की जमकर खिंचाई की। पूछा कि पुलिस ने दोनों नेताओं के इस संबंध में बयान क्यों नहीं दर्ज किए। तीस हजारी कोर्ट के चीफ मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट विनोद यादव ने मामले की सुनवाई के दौरान पुलिस की कार्यप्रणाली पर कटाक्ष किया।

    नई दिल्ली [जागरण संवाददाता]। राज्यसभा सदस्य अमर सिंह और सपा अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव से वरिष्ठ अधिवक्ता शांति भूषण की कथित बातचीत वाली सीडी मामले में मंगलवार को अदालत ने दिल्ली पुलिस की जमकर खिंचाई की। पूछा कि पुलिस ने दोनों नेताओं के इस संबंध में बयान क्यों नहीं दर्ज किए। तीस हजारी कोर्ट के चीफ मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट विनोद यादव ने मामले की सुनवाई के दौरान पुलिस की कार्यप्रणाली पर कटाक्ष किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अदालत ने कहा कि जब पुलिस ने अमर और मुलायम का बयान ही दर्ज नहीं किया तो वह यह कैसे साबित करेगी कि सीडी असली है या नकली। अदालत ने यह टिप्पणी उस समय की, जब शिकायकर्ता शांति भूषण ने दलील दी कि उनके और मुलायम सिंह के बीच बातचीत होने की पुष्टि करने के लिए पुलिस को अमर और मुलायम के बयान दर्ज करने चाहिए। उल्लेखनीय है कि पुलिस ने गत अगस्त में इस मामले को बंद करने के लिए अदालत की अनुमति मांगी थी। शांति भूषण ने अपनी शिकायत में सीडी के साथ छेड़छाड़ किए जाने का आरोप लगाते हुए इसकी सत्यता की जांच कराने की मांग की थी।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

    comedy show banner
    comedy show banner