शाहनवाज बोले, हत्थे चढ़ने पर मूसा के सिर में लगेगी गोली
हिज्बुल मुजाहिद्दीन के पूर्व आतंकी मूसा के अलकायदा में शामिल होने को जहां सुरक्षाबल बहुत महत्व नहीं देना चाहता है। ...और पढ़ें

नई दिल्ली, जागरण ब्यूरो। अलकायदा कमांडर जाकिर मूसा को भाजपा ने सीधी सीधी चेतावनी दी है कि जिस दिन वह भारतीय सुरक्षा बलों के हत्थे चढ़ा, गोली उसकी आखों के बीच सिर में मारी जाएगी। भाजपा के वरिष्ठ प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने कहा कि मूसा भारतीय मुसलमानों को गाली देकर उकसाना चाहता है। भारतीय मुसलमान देशभक्त हैं। डर भारत को नहीं बल्कि मूसा जैसे आतंकियों को है।
हिज्बुल मुजाहिद्दीन के पूर्व आतंकी मूसा के अलकायदा में शामिल होने को जहां सुरक्षाबल बहुत महत्व नहीं देना चाहता है। वहीं सत्ताधारी पार्टी भाजपा ने ईंट का जवाब पत्थर से दिया है। शाहनवाज ने कहा न तो भारत कमजोर देश है और न ही यहां के मुसलमान। इस्लाम की सीख मूसा जैसे लोगों से लेने की जरूरत नहीं है। मोदी सरकार में सबका साथ सबका विकास हो रहा है। मुस्लिम समाज में तरक्की हो रही है। पारंपरिक रूप से भारतीय मुस्लिम देशभक्त हैं। मूसा उन्हें बरगलाने की कोशिश न करे। शाहनवाज ने कहा कि उनके राज्य बिहार में चूहे को मूसा भी कहा जाता है। वह जिस दिन बिल से बाहर आया, सुरक्षाबलों की गोली उसे ढेर कर देगी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।