Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शाह ने तृणमूल को उखाड़ फेंकने का किया आह्वान

    By Bhupendra SinghEdited By:
    Updated: Mon, 01 Dec 2014 12:49 AM (IST)

    भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने रविवार को कोलकाता की रैली से पश्चिम बंगाल से तृणमूल कांग्रेस को उखाड़ फेंकने का आह्वान किया। ...और पढ़ें

    Hero Image

    जागरण ब्यूरो, कोलकाता । भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने रविवार को कोलकाता की रैली से पश्चिम बंगाल से तृणमूल कांग्रेस को उखाड़ फेंकने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि भाजपा की असल जीत तब होगी जब वह पश्चिम बंगाल में अपनी जीत का परचम लहराएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शाह ने रैली को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को खुली चुनौैती दी। उन्होंने सारधा चिट फंड घोटाला और ब‌र्द्धमान में विस्फोट को लेकर ममता पर कड़ा प्रहार किया। कहा कि सारधा कांड में सीबीआइ ने तृणमूल के जिन नेताओं को गिरफ्तार किया है, साहस है तो ममता उन्हें निर्दोष बताएं। उनके मुताबिक सारधा कांड का पैसा ब‌र्द्धमान विस्फोट में इस्तेमाल हुआ। शाह ने कहा कि आज तृणमूल कांग्रेस के सांसद काला धन के विरोध में संसद में काला लिबास पहनकर जाते हैं लेकिन वे यह नहीं बता रहें है कि सारधा का पैसा काला है या सफेद। लाखों गरीब लोगों का पैसा जिन्होंने लूटा उन्हें तृणमूल कांग्रेस सरकार बचाने का प्रयास कर रही है। शाह ने कहा कि मुख्यमंत्री देश की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ कर रही हैं। ब‌र्द्धमान बम विस्फोट में जो शकील मारा गया वह पहले भी बम विस्फोट को अंजाम दे चुका था। पश्चिम बंगाल पुलिस ने उसे क्यों नहीं गिरफ्तार किया इसका जवाब ममता सरकार को देना होगा। आखिर मुख्यमंत्री बांग्लादेशी घुसपैठियों को बचाने का प्रयास क्यों कर रही हैं। शाह ने कहा कि कलकत्ता हाई कोर्ट द्वारा उनकी इस रैली के लिए अनुमति दिया जाना लोगों की जीत है।

    ड्रेस से भी बहुत कुछ कह गए भाजपा अध्यक्ष

    भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह भी पश्चिम बंगाल की धरती पर उसी परिधान में नजर आए, जो यहां की परंपरा का अभिन्न हिस्सा है-हल्के सुनहरे रंग का कुर्ता और सफेद पायजामा। अभी ठंड का मौसम है इसलिए उन्होंने कुर्ते के ऊपर काले रंग का जवाहर कोट और मैरून रंग का मफलर लपेट रखा था। इस राज्य को एक समय 'सोनार बांग्ला' कहा जाता था इसलिए यहां सुनहरे कुर्ते पर सफेद रंग के पायजामे को काफी पसंद किया जाता है, शायद इसीलिए ज्यादातर समय सफेद कुर्ते-पायजामे में नजर आने वाले शाह ने पश्चिम बंगाल के लिए यही पहनावा चुना। लोकसभा चुनाव के पहले नरेंद्र मोदी ने जब महानगर के ब्रिगेड परेड ग्राउंड में भाजपा की रैली को संबोधित किया था, तो उन्होंने भी हल्के सुनहरे रंग का कुर्ता और सफेद पायजामा धारण कर रखा था।