Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शाह का कांग्रेस पर हमला, बोले कांग्रेस ने देश को लूटा है

    By Sachin BajpaiEdited By:
    Updated: Tue, 19 May 2015 08:37 PM (IST)

    भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि यूपीए की पिछली सरकार ने घोटाले करते हुए देश को लूटा है। ...और पढ़ें

    Hero Image

    तिरुवनंतपुरम । भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि यूपीए की पिछली सरकार ने घोटाले करते हुए देश को लूटा है। शाह ने मोदी सरकार के एक साल के शासनकाल की तारीफ करते हुए कहा कि इस दौरान राजस्व में बढ़ोत्तरी हुई है। अर्थव्यवस्था ने रफ्तार पकड़ी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भाजपा अध्यक्ष शाह ने कहा कि यूपीए सरकार ने 76 घोटाले करते हुए देश का दस लाख करोड़ रुपए लूटा है।वहीं वर्तमान राजग सरकार ने नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में 230 खानों में 20 खानों की नीलामी कर देश के खजाने में दो लाख करोड़ रुपए जमा किया है। साथ ही स्पेक्ट्रम नीलामी मेें एक लाख करोड़ रुपए सरकार के पास आया है।

    शाह ने राज्य में भ्रष्टाचार को लेकर भाजपा के सचिवालय घेराबंदी कार्यक्रम का उद्धघाटन किया। ये प्रदर्शन राज्य में कांग्रेस नीत यूडीएफ सराकर के खिलाफ किया जा रहा है। सीपीआई भी राज्य सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रही है। भाजपा की बैठक भारी बारिश के बीच हुई। कांग्रेस द्वारा पीएम के विदेश दौरे को लेकर सवाल पर शाह ने कहा कि विदेश में प्रधानमंत्री को जो सम्मान मिल रहा है वो उनका या भाजपा का नहीं बल्कि पूरे देश वासियों का सम्मान है, 125 करोड़ भारतीयों का सम्मान है। उन्होंने कहा कि पिछले एक साल में हमारे अन्य देशों से संबंध सुधरे हैं। पहले पीएम जाया करते थे लेकिन बहुत से लोग उन्हें जानते ही नहीं थे। लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब अमेरिका ,जर्मनी, फिजी और भूटान जहां भी गए उनका भव्य स्वागत हुआ। उन्होंने कांग्रेस के आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि मोदी सरकार गरीब विरोधी नहीं न ही किसान विरोधी है। हमारी सरकार गरीब से गरीब आदमी के लिए के लिए काम करती है। कांग्रेस के शासनकाल में पिछले 68 सालों से लोग उपेक्षित थे।

    पढ़ें : मुझसे बदला लेने के लिए किसानों का अहित न करे मोदी सरकार : राहुल

    अमित शाह ने कहा- घोटालों की सरकार है 'चांडी सरकार'