Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गाजियाबाद: बदमाशों ने घर में घुसकर खत्म कर दिया पूरा परिवार

    By Edited By:
    Updated: Wed, 22 May 2013 05:41 PM (IST)

    कोतवाली थाना क्षेत्र की नई बस्ती में मंगलवार रात बदमाशों ने खलचूरी कारोबारी व उसके परिवार के छह अन्य लोगों की गला रेतकर हत्या कर दी। इस हत्याकांड के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। प्रारंभिक जांच में पुलिस ने लूट की हत्या की आशंका व्यक्त की है। हत्याकांड में कारोबा

    गाजियाबाद [जासं]। कोतवाली थाना क्षेत्र की नई बस्ती में मंगलवार रात बदमाशों ने खलचूरी कारोबारी व उसके परिवार के छह अन्य लोगों की गला रेतकर हत्या कर दी। इस हत्याकांड के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। प्रारंभिक जांच में पुलिस ने लूट की हत्या की आशंका व्यक्त की है। हत्याकांड में कारोबारी का पूरा परिवार खत्म हो गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अनाज मंडी में 65 वर्षीय सतीश गोयल बताशेवाला उर्फ गैंडा खलचूरी का कारोबार करते थे। साथ में वह प्रॉपर्टी डीलिंग का काम भी करते थे। सतीश जब अपने घर में परिवार के साथ सोए हुए थे, तभी बदमाशों ने सतीश, उनकी पत्‍‌नी मंजू (60), पुत्र सचिन (35), पुत्रवधु (33), पौत्री मेघा (13), पौत्री नेहा (10) व पौत्र अमन (7) की गला रेतकर हत्या कर दी। घटना की जानकारी सुबह आठ बजे के आसपास उस समय मिली जब चिकित्सक सतीश को इंसुलिन का इंजेक्शन लगाने पहुंचा। दरवाजा खुला था और घर में सात लोगों के शव देखकर वह घबरा गया और उसने पड़ोस के लोगों व पुलिस को इसकी जानकारी दी। मौके पर पुलिस पहुंची और जांच-पड़ताल शुरू की। एसएसपी नितिन तिवारी भी मौके पर पहुंचे। घटनास्थल पर सैकड़ों की तादाद में लोग जमा हैं।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर