नावेद के खुलासे पर उसके सात मददगार पकड़े गए
ऊधमपुर हमले में पकड़े गए पाकिस्तानी आतंकी नावेद के खुलासे पर पुलिस और राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआइए) के संयुक्त कार्यदल ने शनिवार को दक्षिण कश्मीर में सात लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया। इनमें दो सगे भाई और पिता-पुत्र के अलावा एक ट्रक चालक भी है। हिरासत में
श्रीनगर, जागरण ब्यूरो। ऊधमपुर हमले में पकड़े गए पाकिस्तानी आतंकी नावेद के खुलासे पर पुलिस और राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआइए) के संयुक्त कार्यदल ने शनिवार को दक्षिण कश्मीर में सात लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया। इनमें दो सगे भाई और पिता-पुत्र के अलावा एक ट्रक चालक भी है। हिरासत में लिए सभी लोगों की नावेद के समक्ष शिनाख्त परेड भी कराई गई। नावेद ने सभी की पहचान करते हुए उन लोगों के सामने ही उनकी भूमिका का जिक्र भी किया।
नावेद को शुक्रवार रात कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच एनआइए की टीम जम्मू से श्रीनगर लेकर पहुंची थी। श्रीनगर पहुंचने से पहले टीम ने उसे खुडवनी (कुलगाम), अनंतनाग, चुरसु (अवंतीपोर), पुलवाम और ख्रियु में घुमाते हुए उसके द्वारा बताए गए इलाकों की निशानेदही कराई।
नावेद एनआइए टीम को खुडवनी में फैयाज अहमद इट्टू के मकान तक ले गया, लेकिन फैयाज पहले ही गायब हो गया था। अलबत्ता, उसके पिता अब्दुल रहमान और भाई रियाज को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। नावेद ने बताया कि फैयाज ने ऊधमपुर हमले से पूर्व लश्कर कमांडर कासिम को पैसा दिया था। इसके अलावा उसने ही उन्हें ठिकाना प्रदान करने के साथ ट्रक का बंदोबस्त करने में अहम भूमिका निभाई थी। रियाज की वेल्डिंग की दुकान है और इस पर कभी-कभी फैयाज भी बैठता था।
नावेद ने बताया कि उड़ी सेक्टर से घुसपैठ करने के बाद कुछ दिन टंगमर्ग और बाबा रेशी इलाके में गुजारने के बाद वह एक टिप्पर में बैठकर चुरसु (अवंतीपोर) में फैयाज वानी के घर पहुंचा था। इसके बाद पुलिस ने चुरसु से ट्रक व उसके चालक जावेद अहमद पर्रे को पकड़ लिया।
इसके बाद नावेद की निशानदेही पर ही अवंतीपोर के साथ सटे अवनपोरा कचकूट से दो सगे भाइयों फैयाज अहमद वानी और जावेद अहमद वानी के अलावा अल्ताफ अहमद वानी को भी आतंकियों की मदद करने पर हिरासत में ले लिया गया। अल्ताफ वानी इन दिनों वह एक दुकान पर बतौर सेल्समैन काम कर रहा है। दोपहर बाद पुलिस ने ख्रियु से भी एक युवक को पकड़ा।
नावेद के समक्ष इन सभी की परेड कराई गई। इसके बाद इन सभी लोगों से नावेद द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर पूछताछ की गई। नावेद को श्रीनगर के राजबाग पुलिस स्टेशन परिसर में सिट (एसआइटी) की कड़ी निगरानी में रखा गया है। वहीं हिरासत में लिए गए लोगों की वीडियोग्राफी और स्वास्थ्य की जांच भी कराई गई है। देर शाम तक सभी से पूछताछ जारी थी। संबंधित अधिकारियों ने बताया कि नावेद को रविवार को बारामुला, बाबा रेशी और उड़ी ले जाया जाएगा।
नए खुलासे
हिरासत में लिए गए लोगों में दो सगे भाई फैयाज और जावेद एयरफोर्स स्टेशन अवंतीपोर पर बतौर बढ़ई काम करते हैं। आतंकी नावेद इनके मकान में कई दिनों तक रहा था।
पकड़े गए अन्य लोगों में वेल्डिंग का काम करने वाले पिता-पुत्र, ट्रक चालक व एक दुकान का सेल्समैन भी है, जिन्होंने नावेद की मदद की थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।