Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मोदी के सभास्थल पर शिव सैनिकों की गांधीगीरी

    By Sanjay BhardwajEdited By:
    Updated: Mon, 06 Oct 2014 09:03 AM (IST)

    इसे गांधीगीरी कहें या प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सफाई अभियान को दिया गया जवाब। शिव सेना के कार्यकर्ताओं ने रविवार को महालक्ष्मी रेसकोर्स मैदान की सफाई की जहां पिछली रात मोदी ने एक चुनावी रैली को संबोधित किया था। पार्टी के पदाधिकारियों ने बताया कि रविवार को जब से

    मुंबई। इसे गांधीगीरी कहें या प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सफाई अभियान को दिया गया जवाब। शिव सेना के कार्यकर्ताओं ने रविवार को महालक्ष्मी रेसकोर्स मैदान की सफाई की, जहां पिछली रात मोदी ने एक चुनावी रैली को संबोधित किया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पार्टी के पदाधिकारियों ने बताया कि रविवार को जब सेना के पार्षद अरुण दुधवाडकर सुबह की नियमित सैर पर थे तो उन्होंने सभास्थल पर कचरा देखा। दूधवाडकर ने तुरंत सेना कार्यकर्ताओं को बुलाया और इलाके की सफाई की। पदाधिकारियों ने बताया कि पार्षद के बुलाए पर सेना के कार्यकर्ता झाड़ू और बाल्टियां लेकर पहुंचे और छोड़े गए पानी बोतलों और झंडे व बैनर को इकट्ठा किया।

    उल्लेखनीय है कि 15 अक्टूबर को होने वाले महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में सीटों को लेकर दस दिन पहले भाजपा-शिव सेना का 25 साल पुराना गठबंधन टूट गया। प्रदेश भाजपा नेताओं ने दोनों पार्टियों के अलगाव की घोषणा की। इसके लिए शिव सेना की हठधर्मिता को जिम्मेदार ठहराया गया। उन्होंने कहा कि पार्टी चुनाव अभियान के दौरान सेना की आलोचना नहीं करेगी।

    पढ़ें : कांग्रेस ने गांधी को छोड़ अपनाए गांधी छाप नोट : मोदी

    पढ़ें : मोदी-सोनिया ने एक-दूसरे पर चलाए शब्दों के तीर