Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जाकिर नाइक पर प्रतिबंध की मांग को लेकर प्रदर्शन, सुरक्षा बढ़ाई गई

    नाइक के भाषणों और उनकी गतिविधियों पर प्रतिबंध की मांग को लेकर मुंबई में प्रदर्शन, सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है।

    By Sanjeev TiwariEdited By: Updated: Thu, 07 Jul 2016 10:21 AM (IST)

    नई दिल्ली/मुंबई। मुस्लिम धर्मगुरु डॉ. जाकिर नाइक के खिलाफ गुरुवार को मुंबई में विरोध प्रदर्शन हुआ। प्रदर्शनकारी नाइक के भाषणों और उनकी गतिविधियों पर प्रतिबंध लगाने की मांग कर रहे थे। नाइक के डोंगरी स्थित अॉफिस के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कल तक सभी मुस्लिमों को कथित रूप से आतंकी बनने की सलाह देने वाले जाकिर नाइक के सुर अब बदल गए हैं। उन्होंने आईएस को गैर इस्लामी करार दिया है। नाइक ने कहा, जो संगठन निर्दोष लोगों की हत्या करता हो, उसका स्वयं को इस्लामी स्टेट कहना इस्लाम का अपमान होगा। उसे तो गैर इस्लामी स्टेट ऑफ इराक एंड सीरिया कहना चाहिए।
    बांग्लादेश ने कहा भाषणों की जांच हो

    बांग्लादेश ने बुधवार को नाइक के भाषणों की जांच करने को कहा है। सूचना मंत्री हसनुल हक इनु ने कहा,बांग्लादेश के मौलानाओं से कुछ शिकायतें मिली है कि नाइक के उपदेश कुरान के ज्ञान और हदीस के मुताबिक नहीं है। मैं भारत सरकार से यह अनुरोध करता हूं कि वह जाकिर नाइक के उपदेशों के संदर्भ की जांच करें। गौरतलब है कि पिछले हफ्ते ढाका के एक रेत्रां में हमला करने वाले आतंकियों में से एक नाइक के नफरत फैलाने वाले भाषणों से प्रेरित था।

    पढ़ेंः इस मुस्लिम उपदेशक के वीडियो देख आतंकियों ने ढाका में बिछा दी लाशें

    शिवसेना ने कहा, पाबंदी लगाओ

    शिवसेना ने नाइक और उनके इस्लामिक रिसर्च फाउंडेशन पर पाबंदी लगाने की मांग की है। शिवसेना सांसद अरविंद सावंत ने कहा कि, उन्होंने केन्द्रीय गृह मंत्री को पत्र लिखकर देशहित में नाइक और इस्लामिक रिसर्च फाउंडेशन पर पाबंदी लगाने की मांग की है। बकौल सावंत, देश की एकता के खिलाफ हिंसा फैलाने वाली भाषा बोलने वालों पर पाबंदी लगानी चाहिए। इस्लाम प्रेम व शांति सिखाता है लेकिन अब हर रोज हाई अलर्ट वाला दिन रहता है। मैं गृह मंत्री से अपील करता हूं कि कार्रवाई किए जाने की जरूरत है। देश में नौजवान आईएसआईएस में कैसे शामिल होते हैं? हो सकता है कि हम कहीं नाकाम हो रहे हों। हमें हालात की गंभीरता को समझना चाहिए। कट्टरपंथी मन अब कोई भी कदम उठा सकता है। इस्लाम के नाम पर वे ऐसे लोगों को मौत के घाट उतार रहे हैं जो आयतें नहीं सुना पा रहे।

    कांग्रेस ने कहा,अब तक क्यों नहीं की कार्रवाई

    जाकिर नाइक से जुड़े विवाद पर कांग्रेस प्रवक्ता मनीष तिवारी ने कहा,अगर कोई प्लेटफॉर्म(चैनल)प्रोग्राम कोड का उल्लंघन करता रहा है और कथित तौर पर भड़काऊ चीजें दिखा रहा है तो मुझे हैरत है कि सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने अब तक चुप्पी क्यों साध रखी है? यह इस मंत्रालय के पिछले मंत्री की अक्षमता का एक और उदाहरण है। अगर किसी कथित भड़काऊ बयान और एक हिंसक कृत्य के बीच रिश्ता है तो निश्चित तौर पर इसमें कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए।

    पढ़ेंः इस्लामी प्रचारक जाकिर नाईक ने अब आइएस को गैरइस्लामी करार दिया