Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आइएस ने हैक की एससीईआरटी की वेबसाइट!

    By Rajesh NiranjanEdited By:
    Updated: Mon, 09 Mar 2015 03:26 AM (IST)

    राज्य शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) गुडग़ांव की वेबसाइट को हैक कर उसमें उर्दू में जानकारियां डाली गई हैं। वेबसाइट पर आतंकी गुट इस्लामिक स्टेट (आइएस) का लोगो लगा दिया गया है। वहीं गुट के विषय में कई बातों के साथ यह भी लिखा गया है कि 'वी आर

    गुडग़ांव, जागरण संवाददाता। राज्य शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) गुडग़ांव की वेबसाइट को हैक कर उसमें उर्दू में जानकारियां डाली गई हैं। वेबसाइट पर आतंकी गुट इस्लामिक स्टेट (आइएस) का लोगो लगा दिया गया है। वहीं गुट के विषय में कई बातों के साथ यह भी लिखा गया है कि 'वी आर एवरी व्हेयर'...।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट एससीईआरटी डॉट हरियाणा डॉट इन के हैक किए जाने की सूचना एससीईआरटी के मनोज कौशिक ने दी। मनोज ने बताया कि उन्हें जब वेबसाइट हैक किए जाने के बारे में पता चला तो उन्होंने संस्थान के प्रोग्रामर से इसे ठीक करने को कहा। वेबसाइट पर भी हैक किए जाने संबंधी सूचना दे दी गई। मनोज ने कहा कि कट्टरपंथी इस्लामिक गुट के शैक्षणिक वेबसाइट के हैक किए जाने की बात समझ में नहीं आ रही है। शैक्षणिक वेबसाइट को हैक करके वे क्या हासिल कर सकते हैं। यह किसी की शरारत भी हो सकती है।

    एसीपी (क्राइम) राजेश कुमार ने कहा कि पुलिस के पास इस संबंध में कोई शिकायत नहीं आई लेकिन यदि ऐसा हुआ है तो वह साइबर सेल को जांच में लगा देंगे। पुलिस इसकी तह तक जाएगी। जांच से पता चलेगा कि हैक आइएस ने किया है या फिर और किसी का काम है।

    उधर पुलिस की साइबर सेल ने अपने स्तर पर तीन सदस्यीय टीम का गठन कर मामले की जांच शुरू कर दी है। टीम में एक इंस्पेक्टर व दो सब इंस्पेक्टर शामिल किए गए हैं। टीम यह पता लगा रही है कि हैक करते समय साइट का लिंक कहां से जोड़ा गया है।

    आइएस आतंकियों का लीबिया ऑयल फील्ड का हमला, 8 की मौत

    आइएस का अब तक का सबसे क्रूर कारनामा, मां को खिलाया बेटे का मांस