जिस स्कूल में गांधीजी ने की थी पढ़ाई, इस वजह से उस पर लग गया ताला
1853 में निर्मित अल्फ्रेड हाई स्कूल में गांधीजी ने अपनी प्राथमिक शिक्षा ली थी। यह क्षेत्र का पहला इंग्लिश स्कूल था।
राजकोट, एएनआइ। देश के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने गुजरात स्थित राजकोट के जिस अल्फ्रेड हाई स्कूल से पढ़ाई की थी, उस स्कूल पर हमेशा के लिए ताला लग गया और यहां पढ़ रहे सभी 150 छात्रों को लीविंग सर्टिफिकेट दे दिया गया। आपको बता दें कि राज्य सरकार ने इस स्कूल को म्यूजियम में बदलने का फैसला लिया है। इस संबंध में शिक्षा विभाग ने बीते साल एक नोटिफिकेशन जारी कर सूचित किया था।
आपको बता दें कि 1853 में निर्मित अल्फ्रेड हाई स्कूल में गांधीजी ने अपनी प्राथमिक शिक्षा ली थी। यह क्षेत्र का पहला इंग्लिश स्कूल था और मूल रूप से इसका नाम राजकोट इंग्लिश स्कूल था।
12 करोड़ खर्च कर सरकार बनाएगी म्यूजियम
अब राज्य सरकार 12 करोड़ रुपये खर्च कर यहां म्यूजियम बनाएगी। वहीं स्कूल में पढ़ रहे छात्रों को करणसिंहजी हाई स्कूल में शिफ्ट किया जाएगा। वैसे सभी छात्रों व शिक्षकों को लीविंग सर्टिफिकेट दे दिया गया है और उनसे खुद भी दूसरे स्कूलों में प्रयास करने के लिए कहा गया है।
हालांकि इस म्यूजियम को लेकर स्कूल के प्रिंसिपल एमएम निमावत ने कहा था कि स्कूल के साथ ही अगर यहां पर म्यूजियम बना होता तो छात्रों को गांधीजी के जीवन के बारे में और भी कई चीजें जानने-सीखने को मिलतीं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।