Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    CBI स्पेशल डायरेक्टर राकेश अस्‍थाना के नियुक्‍ति मामले में सुनवाई सोमवार को

    By Monika MinalEdited By:
    Updated: Thu, 09 Nov 2017 07:00 PM (IST)

    राकेश अस्थाना को सीबीआई में विशेष निदेशक पद पर नियुक्त करने के खिलाफ अब सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी।

    Hero Image
    CBI स्पेशल डायरेक्टर राकेश अस्‍थाना के नियुक्‍ति मामले में सुनवाई सोमवार को

    नई दिल्ली, प्रेट्र। उच्चतम न्यायालय सीबीआइ के विशेष निदेशक के रूप में गुजरात कैडर के आइपीएस अधिकारी राकेश अस्थाना की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर 13 नवंबर को सुनवाई करेगा। गुरुवार को यह मामला न्यायमूर्ति जे चेलमेश्वर और एस अब्दुल नजीर की पीठ के समक्ष सुनवाई के लिए आया था। गैर सरकारी संगठन कॉमन कॉज की ओर से पेश हुए अधिवक्ता प्रशांत भूषण ने मामले की जल्द सुनवाई का अनुरोध किया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भूषण ने कहा कि यह मामला विशेष सीबीआइ निदेशक के रूप में एक व्यक्ति की नियुक्ति का है। हम इसे चुनौती दे रहे हैं। कृपया मामले पर जल्दी, शुक्रवार या सोमवार को सुनवाई करें। याचिका में अस्थाना की नियुक्ति को 'अवैध' और 'मनमाना' बताया गया है। याचिका में दावा किया गया है कि सीबीआइ एक मामले की जांच कर रही है, जिसमें अस्थाना का नाम आया है। अस्थाना की नियुक्ति रद करने की मांग करते हुए केंद्र को यह निर्देश देने का अनुरोध किया गया कि वह उनके खिलाफ मामले को देखते हुए जांच लंबित रहने तक सीबीआइ से उनका तबादला करे।

    याचिका में दावा किया गया है कि सरकार और चयन समिति ने इस संबंध में सीबीआइ निदेशक की राय के विरुद्ध फैसला किया, जो कानून का उल्लंघन है। उसमें यह भी कहा गया है कि विशेष निदेशक सीबीआइ में दूसरे नंबर का अधिकारी होता है और एजेंसी के तहत आने वाले लगभग सभी मामलों की निगरानी करता है।

    यह भी पढ़ें: CBI के स्पेशल डायरेक्टर बने राकेश अस्थाना, प्रशांत बोले- नियुक्ति गैरकानूनी