Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इशरत जहां एनकाउंटर मामले में 11 मार्च को होगी सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई

    By Manish NegiEdited By:
    Updated: Thu, 03 Mar 2016 11:34 AM (IST)

    इशरत जहां एनकाउंटर मामले में गुजरात पुलिस के खिलाफ आपराधिक मामला खारिज करने की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट 11 मार्च को सुनवाई करेगा।

    नई दिल्ली। इशरत जहां एनकाउंटर मामले में गुजरात पुलिस के खिलाफ आपराधिक मामला खारिज करने की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट 11 मार्च को सुनवाई करेगा।

    बता दें बीते मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट मामले में सुनवाई के लिए राजी हो गया था। वकील एमएल शर्मा ने सुप्रीम कोर्ट से इस मामले में जल्द सुनवाई का अनुरोध किया था। 26/11 मामले में गवाही देते हुए हेडली ने मुंबई की एक अदालत को बताया था कि इशरत लश्कर की फिदायीन हमलावर थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उल्लेखनीय है कि 15 जून, 2004 को तत्कालीन डीआइजी डीजी वंजारा की अगुवाई में अहमदाबाद पुलिस ने इशरत को तीन अन्य आतंकियों के साथ मार गिराया था। इस मामले में वंजारा समेत कई अन्य पुलिस अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की गई थी। उनके खिलाफ अब भी मुंबई की एक अदालत में मुकदमा चल रहा है।

    पढ़े : सतीश वर्मा ने मणि के दावों पर उठाए सवाल, कहा-पूर्व निय़ोजित था इशरत एनकाउंटर