Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आसाराम मामले में गवाहों को पूर्ण सुरक्षा मुहैया कराएंः सुप्रीम कोर्ट

    By Sanjeev TiwariEdited By:
    Updated: Fri, 24 Mar 2017 12:28 PM (IST)

    यौन उत्पीड़न के आरोप में राजस्थान की जोधपुर जेल में बंद आसाराम को सुप्रीम कोर्ट से राहत नहीं मिली है।कोर्ट ने आसाराम को स्वास्थ्य के आधार पर अंतरिम जमानत नहीं दी है।

    आसाराम मामले में गवाहों को पूर्ण सुरक्षा मुहैया कराएंः सुप्रीम कोर्ट

     नई दिल्ली(एएनअाई)। सुप्रीम कोर्ट ने अाज उत्तर प्रदेश और हरियाणा सरकार को आसाराम मामले में गवाहों को पूर्ण सुरक्षा मुहैया कराने के आदेश दिया है। 

    इससे पहले यौन उत्पीड़न के आरोप में राजस्थान की जोधपुर जेल में बंद आसाराम को सुप्रीम कोर्ट से राहत नहीं मिली है।कोर्ट ने आसाराम को स्वास्थ्य के आधार पर अंतरिम जमानत नहीं दी है। सुप्रीम कोर्ट ने एम्स की रिपोर्ट पर आसाराम को जवाब देने को कहा था। फिलहाल आसाराम जेल में हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गौरतलब है कि आसाराम के मेडिकल परीक्षण के लिए सुप्रीम कोर्ट ने एम्स के डॉक्टरों का एक बोर्ड भी बनाया था और इसके बाद उनका मेडिकल भी कराया गया।

    जानकारी के लिए बता दें कि यूपी के शाहजहांपुर की रहने वाली 16 वर्षीय लड़की ने आसाराम पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था। पीड़िता के अनुसार राजस्थान के जोधपुर के निकट स्थित मनाई गांव आश्रम आसाराम ने उसके साथ बलात्कार किया। यहीं नहीं आसाराम ने उसे मारने की धमकी भी दी। लड़की आश्रम की छात्र थी।

    लड़की की शिकायत के बाद जोधपुर पुलिस ने आसाराम को 31 अगस्त 2013 को गिरफ्तार कर लिया था। उसी समय से आसाराम जेल में है। आसाराम ने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को गलत बताया है।

    पढ़ेंः गुजरात से जुड़े दुष्कर्म मामले में आसाराम बापू को झटका, SC का सुनवाई से इंकार