Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एसबीआइ ने AIIMS में बांटी नकदी, लोगों को मिली थोड़ी राहत

    By Manish NegiEdited By:
    Updated: Fri, 18 Nov 2016 09:59 PM (IST)

    दिल्ली में एसबीआइ ने एम्स में मरीजों की सुविधा के लिए एम्स ओपीडी पर पीओएस के माध्यम से 2000 रुपये तक नकदी निकालने की सुविधा प्रदान की है।

    नई दिल्ली, (जागरण ब्यूरो)। पुराने नोट बंद करने के सरकार के फैसले के बाद बैंकों के बाहर लगी लंबी कतारों के मद्देनजर मरीजों और उनके परिजनों को नकदी उपलब्ध कराने के लिए देश के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने अनूठा कदम उठाया है। एसबीआइ ने शुक्रवार को एम्स में पीओएस के माध्यम से मरीजों को नकदी उपलब्ध कराने की सुविधा शुरु की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली में एसबीआइ के क्षेत्रीय प्रबंधन (क्षेत्र-एक) दिनेश कुमार ने कहा कि एम्स में मरीजों की सुविधा के लिए एम्स ओपीडी पर पीओएस के माध्यम से 2000 रुपये तक नकदी निकालने की सुविधा प्रदान की गयी है। यह सुविधा एसबीआइ की हॉज खास शाखा ने शुरु की है।

    इधर डाकघर के कर्मियों ने भी गुरुग्राम में अस्पताल में जाकर मरीजों को नकदी मुहैया करायी। मरीजों और उनके परिजनों ने बैंकों तथा डाकघर के इस कदम की सराहना की है।

    उल्लेखनीय है कि सरकार ने गुरुवार को ही पेट्रोल पंप पर पीओएस के माध्यम से नकदी निकालने की सुविधा शुरु की थी। इसके बाद शुक्रवार को यह सुविधा किराने की कुछ दुकानों तक बढ़ायी गयी। ऐसे में अस्पतालों में जाकर नकदी निकालने की सुविधा मुहैया कराने संबंधी बैंकों का यह कदम बेहद महत्वपूर्ण है।

    बैंकों में कल केवल बुजुर्ग ही बदलवा पाएंगे नोट, अन्य लोगों को नहीं मिलेगी सुविधा