Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सत्यार्थी नाबालिगों की उम्र घटाने के खिलाफ

    By Rajesh NiranjanEdited By:
    Updated: Fri, 10 Apr 2015 08:50 PM (IST)

    नोबेल पुरस्कार विजेता कैलाश सत्यार्थी ने नाबालिगों की उम्र को कम करने के प्रस्ताव का विरोध किया है। उन्होंने नाबालिगों द्वारा किए जाने वाले घृणित अपराधों से निपटने के लिए विशेष कदम उठाने की बात कही है। सत्यार्थी ने शुक्रवार को कहा, 'मैं नाबालिगों की उम्र सीमा को घटाने या कम

    हैदराबाद। नोबेल पुरस्कार विजेता कैलाश सत्यार्थी ने नाबालिगों की उम्र को कम करने के प्रस्ताव का विरोध किया है। उन्होंने नाबालिगों द्वारा किए जाने वाले घृणित अपराधों से निपटने के लिए विशेष कदम उठाने की बात कही है।

    सत्यार्थी ने शुक्रवार को कहा, 'मैं नाबालिगों की उम्र सीमा को घटाने या कम करने के खिलाफ हूं। अंतरराष्ट्रीय नियमों और समझौतों के तहत किशोरों को 18 वर्ष की आयु तक देखभाल व संरक्षण अनिवार्य रूप से मुहैया कराना चाहिए।' दिसंबर, 2012 में दिल्ली के सामूहिक दुष्कर्म कांड में नाबालिग की संलिप्तता के बाद नाबालिगों की निर्धारित आयु को कम करने की मांग उठी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सत्यार्थी के मुताबिक यदि नाबालिग ऐसा अपराध करता है जिसमें मृत्युदंड या आजीवन कारावास तक की सजा हो सकती है तो ऐसी स्थिति में विशेष ध्यान देने की जरूरत है। उन्हें सिर्फ सुधार गृह में रखने से काम नहीं चलेगा, इसके लिए विशेष कदम उठाने होंगे। नाबालिगों की उम्र सीमा 18 से 16 करने या जघन्य अपराधों में 16-18 वर्ष आयुवर्ग के किशोरों के साथ भारतीय दंड संहिता के तहत कार्रवाई करने की मांग की जा रही है।

    किशोरों के बड़े अपराधों पर सुप्रीम कोर्ट कठोर

    वयस्क माने जाएंगे जघन्य अपराध करने वाले किशोर