Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राजनीति में सक्रिय हुई शशिकला की मांग को श्रीलंका के राष्ट्रपति ने स्वीकारा

    By Kishor JoshiEdited By:
    Updated: Sat, 17 Dec 2016 10:44 AM (IST)

    तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता की उत्तराधिकारी के तौर पर देखी जा रही शशिकला के एक निवेदन को श्रीलंकाई सरकार ने स्वीकार कर लिया है।

    Hero Image

    चेन्नई (जेएनएन)। श्रीलंका के राष्ट्रपति मैत्रीपाला सिरीसेना और उनके एक मंत्री अरुमुगम थोंडामन ने मछुआरों के मुद्दे को लेकर तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता की राजनैतिक वारिस के तौर पर देखी जा रही शशिकला को एक पत्र लिखा है।

    श्रीलंका के राष्ट्रपति ने शशिकला के आग्रह को स्वीकार करते हुए कटछटहीवू चर्च फेस्टिवल (महोत्सव) में 100 मछुआरों को शामिल होने की अनुमति दे दी है। इसे शशिकला की पहली राजनैतिक उपलब्धि के तौर पर देखा जा रहा है।

    पढ़ें- मार्गदर्शन करें शशिकला, AIADMK के सभी 50 सांसदों का आग्रह

    इससे पहले श्रीलंका की सरकार ने कचछाटीवू आइलेट में नवनिर्मित सेंट एंटनी चर्च के शुभारंभ समारोह में केवल 20 लोगों को शामिल होने की अनुमति दी थी।

    तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जे जयललिता के अंतिम संस्कार के एक दिन बाद 7 दिसंबर को श्रीलंका के पशु और ग्रामीण विकास मंत्री अरुमुगम थोंडामन ने अपने भतीजे और उवा प्रांत के मुख्यमंत्री सैंथिल थोंडामन ने पोस गार्डन स्थित बंगले में शशिकला से मुलाकात कर राष्ट्रपति का शोक संदेश सौंपा था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें- जयललिता की करीबी 'चिनम्मा' ही संभालेंगी अन्नाद्रमुक की कमान!

    एक अंग्रेजी अखबार से बात करते हुए सैंथिल थोंडामन जो इस समय तमिलनाडु के दौरे पर हैं, ने बताया, "शशिकला चाहती थी कि श्रीलंका की सरकार चर्च सेरेमनी में शामिल होने के लिए तमिलनाडु से ज्यादा मछुआरों को शामिल होने की अनुमति दी जाए।" उन्होंने कहा कि सद्भावना और मित्रता के तहत राष्ट्रपति ने मछुआरों की संख्या 20 से बढ़ाकर 100 करने पर सहमति व्यक्त की।

    हालांकि राष्ट्रपति की तरफ से इस बारे में एक थोंडामन ने एक पन्नीरसेल्वम को उनके सचिवालय में एक आधिकारिक पत्र सौंपा, इसमें, "मिसेज शशिकला, नं.1, पोस गॉर्डन, चेन्नई- 68" का पता लिखा गया है। यह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तमिलनाडु की राजनीति में शशिकला की अहमियत और स्वीकार्यता को दर्शाता है।

    पढ़ें- जयललिता की भतीजी राजनीति में आने को तैयार, शशिकला पर किया वार