ट्विटर पर वाड्रा को बताया गया 'कद्दू'
रॉबर्ट वाड्रा द्वारा फेसबुक पर देश को 'बनाना रिपब्लिक' और देश की जनता को 'मैंगो पीपुल' बताने के बाद अब एक ट्विटर यूजर ने वाड्रा को पंपकिन यानी कद्दू कहा है।
नई दिल्ली। रॉबर्ट वाड्रा द्वारा फेसबुक पर देश को 'बनाना रिपब्लिक' और देश की जनता को 'मैंगो पीपुल' बताने के बाद अब एक ट्विटर यूजर ने वाड्रा को पंपकिन यानी कद्दू कहा है। कुछ रोचक ट्वीट्स :
-अब पता चला सत्तर और अस्सी के दशक की 'ज्यादातर फिल्मो में स्मगलर, चोर, उचक्के या बलात्कारी का नाम रॉबर्ट क्यों होता था!
-सेक्सी सैम
-वाड्रा का फेसबुक अकाउंट गलती से डिलीट हो गया। दरअसल वह इतने सीधे हैं कि उन्हें नहीं पता था कि एक सिंगल पोस्ट कैसे डिलीट किया जाता है।
-जतिन कपाड़िया
-रॉबर्ट वाड्रा ने प्रियंका गांधी को प्रपोज करते हुए कहा होगा, अगर तुम मिल जाओ कमाना छोड़ देंगे हम।
-रोशन हलवाई
-रॉबर्ट दुनिया के अकेले ऐसे पति हैं, जो अपनी शादी से खुश हैं।
-प्रभाकर कुमार
-रॉबर्ट वाड्रा अपना नाम बदलकर जल्द ही रॉबर वाड्रा रखने वाले हैं।
-क्षितिज मेहता
-रॉबर्ट वाड्रा तो एक बानगी भर हैं। हमारे देश में हर राजनीतिक पर्सनैलिटी का ऐसा एक दामाद है।
-बिग
-मैं तो बस मैंगो और बनाना खा रहा था, फेसबुक पर वो स्टेटस तो मेरी सास ने लिखा है।
-वाड्रा के अनुसार, अगर यह उनकी सफेद कमाई का हिस्सा है तो उनकी काली कमाई कितनी होगी।
-जिगर पांडया
-विजय माल्या को अपनी किंगफिशर एयरलाइंस वाड्रा को बेच देनी चाहिए।
-मोहित शुक्ला
-रॉबर्ट वाड्रा प्रियंका गांधी के पति कम और बॉडीगार्ड ज्यादा लगते हैं।
-नरेंद्र
-रॉबर्ट वाड्रा अरविंद केजरीवाल से छुटकारा पाने के लिए व्रत रखने जा रहे हैं।
-श्रुति
-सोनिया गांधी ने अपने दामाद से कहा होगा, कि बेटा कुछ नया कर, जिससे लोग कोलगेट, 2जी वगैरा सब भूल जाएं।
-मुझे विश्वास ही नहीं हो रहा है कि 'जीजा जी' घोटाला सिर्फ 300 करोड़ रुपये का ही है।
-संघपरिवार.ओआरजी वेब
-यह सुनकर कि राबर्ट वाड्रा की कुल संपत्ति सिर्फ 300 करोड़ है, सोनिया गांधी खुद को बहुत शर्मिदा महसूस कर रही होंगी क्योंकि राजनीतिकों में अब वाड्रा को बीपीएल (गरीबी रेखा से नीचे) समझा जाएगा।
-मैंगो मैन
-अब मैं समझ गया हूं कि राबर्ट वाड्रा सिर्फ सन इन लॉ नहीं बल्कि वह 'सन ऑफ लॉ' हैं।
-तुषार शर्मा
-सलमान खुर्शीद और जयंती नटराजन वरिष्ठ सम्मानित राजनीतिज्ञ है। राबर्ट वाड्रा का बचाव कर वे क्यों अपने कद को कम कर रहे हैं?
-सागरिका घोष
-डीएलएफ ने केजरीवाल के आरोपों को नकारा है। डीएलएफ को यह क्यों नहीं कह रही कि उसने वाड्रा को अपनी कोई भी संपत्ति नहीं बेची।
-आकृति वर्मा
-यदि प्रियंका चोपड़ा वाड्रा को प्रपोज करतीं तो कहतीं, अगर तुम मिल जाओ.. कमाना छोड़ देंगे हम।
-उज्ज्वल मोदी
-कोई यह नहीं पूछ रहा कि वाड्रा के आरोपों पर चिदंबरम क्यों सफाई दे रहे हैं।
-राजीव जुनेजा
मैं किसी नेता का दामाद तो नहीं, लेकिन डीएलएफ से दोस्ती जरूर करना चाहता हूं।
-आलोक
-सास हो तो सोनिया जैसी।
-स्वदेश
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।