और सलाखों के पीछे पहुंचे 'मुन्ना भाई', जेल में काटेंगे साढ़े तीन साल
मुंबई [ओमप्रकाश तिवारी व अमित कर्ण]। आत्मसमर्पण के बाद लगभग सात घंटे कोर्ट रूम में बिताने के बाद संजय दत्त को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मुंबई के आर्थर रोड जेल ले जाया गया। उन्हें ले जा रही पुलिस वैन में सुरक्षा की दृष्टि से परदे लगा दिए गए थे। सामान्यतया ऐसा तभी किया जाता है, जब किसी खुंखार आतंकवादी की पुलिस वैन में आवाजाही होती है।

मुंबई [ओमप्रकाश तिवारी व अमित कर्ण]। आत्मसमर्पण के बाद लगभग सात घंटे कोर्ट रूम में बिताने के बाद संजय दत्त को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मुंबई के आर्थर रोड जेल ले जाया गया। उन्हें ले जा रही पुलिस वैन में सुरक्षा की दृष्टि से परदे लगा दिए गए थे। सामान्यतया ऐसा तभी किया जाता है, जब किसी खुंखार आतंकवादी की पुलिस वैन में आवाजाही होती है।
संजय दत्त की मांग पर टाडा कोर्ट के विशेष जज जीए सानप ने उन्हें अपने साथ घर का गद्दा, तकिया, हनुमान चालीसा, रामायणर, भगवद्गीता, टूथपेस्ट, शैम्पू, हवाई चप्पल, कुर्ता-पायजामा, मच्छरों को दूर रखनेवाली अगरबत्ती एवं एक पंखा ले जाने की अनुमति दे दी है। घर का खाना उन्हें फिलहाल एक माह तक ही मिलेगा। इसके बाद जेल प्रशासन तय करेगा कि घर का खाना उन्हें दिया जाए या नहीं। लेकिन ई-सिगरेट साथ ले जाने की अनुमति उन्हें नहीं दी गई है। ई-सिगरेट की मांग करने पर जज ने उन्हें यह कहते हुए साफ मना कर दिया कि आप सिगरेट पीना छोड़ दीजिए।
दत्त के साथ आज 1993 विस्फोट कांड में दोषी ठहराए गए चार अन्य आरोपियों ने करसी अदजानिया(82), अल्ताफ हुसैन(50), यूसुफ नलवाला(63) एवं इस कांड के मुख्य भगोड़े आरोपी टाइगर मेमन के भाई ईसा मेमन ने भी आत्मसमर्पण किया । इनमें करसी अदजानिया की सेहत काफी खराब बताई जा रही है। अदजानिया ने ही संजय दत्त द्वारा दाऊद गिरोह से प्राप्त ए.के.56 राइफल को नष्ट कर सबूत मिटाने की कोशिश की थी। विस्फोट कांड में दोषी पाए गए दो अन्य आरोपी के शुक्रवार को आत्म समर्पण करने की उम्मीद है।
संजय दत्त को 1993 के मुंबई बम धमाके मामले में आर्म्स एक्ट के तहत दोषी ठहराते हुए पांच साल कैद की सजा सुनाई गई थी। संजय पहले ही डेढ़ साल जेल में गुजार चुके हैं। अब उन्हें साढ़े तीन साल जेल में गुजारने होंगे।
तस्वीरों में देखें: संजय दत्त पर कोर्ट-कचहरी का साया
गुरुवार दोपहर बाद करीब 1.30 बजे संजय दत्त अपने करीबियों के साथ 15 गाड़ियों के काफिले के साथ चर्चगेट स्थित टाडा कोर्ट के लिए रवाना हुए। रवानगी से पहले उन्होंने दूर से ही हाथ हिलाकर मीडिया को जादू की झप्पी भी दी। जैसे ही उनकी गाड़ी अदालत पहुंची, उनके समर्थकों ने गाड़ी को घेर लिया। पत्रकारों और फोटोग्राफरों की भीड़ के बीच दत्त को गाड़ी से निकलकर कोर्ट रूम तक पहुंचने में तकरीबन 20 मिनट लग गए। इस दौरान वह लोगों से शांति और संयम बनाए रखने की अपील करते रहे। आत्मसमर्पण के लिए अदालत जाने से पहले दत्त ने परिवार के साथ सुबह घर पर पूजा और हवन किया। बुधवार रात से ही दत्त को शुभचिंतकों के फोन आने लगे थे। घर पर मिलने आने वालों का भी तांता लगा रहा। बुधवार रात अभिनेता सलमान खान, अभिषेक बच्चन, अजय देवगन, अनिल कपूर, फरदीन खान, निर्देशक डेविड धवन सहित कई कलाकार संजय के घर पहुंचे। गुरुवार सुबह निर्माता वासु भगनानी, राजकुमार हिरानी, अपूर्व लाखिया के अलावा राज कुंद्रा, बंटी वालिया, भूषण कुमार, सोफी चौधरी और फिल्म जगत के कई साथी कलाकारों के अलावा मुंबई कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष कृपाशंकर सिंह भी उनके घर पहुंचे।
जेल में कुछ ऐसे कटेंगे संजू बाबा के दिन
अनिल कपूर ने दत्त से मिलने के बाद कहा, 'मुझे पूरा भरोसा है कि आगे सब कुछ ठीक हो जाएगा। संजय पहले से भी मजबूत होकर जेल से लौटेंगे।' वहीं निर्देशक संजय गुप्ता ने कहा कि संजय के जेल जाने से पूरी फिल्म इंडस्ट्री निराश है। हमें पूरा भरोसा है कि संजय नहीं टूटेंगे। आत्मसमर्पण करते समय दत्त ने अपनी कुछ मांगें कोर्ट के समक्ष रखीं। उनमें घर का खाना, दवाइयां, ई-सिगरेट का इस्तेमाल और गद्दे पर सोने की मांग प्रमुख थी। कोर्ट ने दो मांगें मानीं। उन्हें एक महीने तक घर का खाना और दवाइयों के इस्तेमाल की इजाजत दे दी गई। उसके बाद जेल अधिकारी तय करेंगे कि वह आगे उनका इस्तेमाल कर सकेंगे या नहीं।
जेल में साढ़े तीन साल रहेंगे
सुप्रीम कोर्ट ने गत 21 मार्च को टाडा कोर्ट से दत्त को सुनाई गई छह साल के कारावास की सजा को घटाकर पांच साल कर दिया था। वह ट्रायल के दौरान 18 महीने कैद भुगत चुके हैं। इस तरह से उन्हें साढ़े तीन साल का कारावास और भुगतना होगा। गत दस मई को शीर्ष अदालत ने दत्त की फैसले पर पुनर्विचार की याचिका को खारिज कर दिया था। आगे की सजा भुगतने के लिए सुप्रीम कोर्ट द्वारा तय की गई समयसीमा 16 मई को खत्म हो रही है। दत्त को मुंबई हमले के लिए आए हथियारों की खेप से 9 एमएम पिस्तौल और एके 56 रायफल रखने के जुर्म में शस्त्र अधिनियम के तहत सजा सुनाई गई है।
..तो जेल में ऐसे कटेंगे संजय दत्त के दिन
देश के लिए जश्न की बात
संजय के साथ कोर्ट पहुंचे फिल्मकार महेश भट्ट ने कोर्ट परिसर के बाहर दत्त के सरेंडर के बाद मीडिया से बात करते हुए कहा कि वादे के मुताबिक दत्त ने खुद को कानून के हवाले कर दिया है। हिंदुस्तान में कानून से बड़ा कोई नहीं है। वह चाहे कोई बड़ा सितारा ही क्यों न हो। यह हमारे देश के लिए जश्न की बात है। भट्ट के अनुसार इस फैसले के साथ संजय के जीवन का एक पक्ष समाप्त होता है, लेकिन मेरा यकीन है कि वह दोबारा दस गुनी ऊर्जा के साथ वापस आएंगे। उनमें मुझे सुनील दत्त की छवि नजर आती है। उन्होंने कहा कि बॉलीवुड बहुत बड़ा परिवार है। जरूरी नहीं कि हर कोई उनके साथ खड़ा हो। जितने लोग खड़े हैं वे काफी हैं।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।