Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    jab we met-2: इस बार भी जिंदल ने मोदी-शरीफ को मिलवाया

    By Gunateet OjhaEdited By:
    Updated: Fri, 25 Dec 2015 04:34 PM (IST)

    नरेंद्र मोदी और नवाज शरीफ की मुलाकात के दौरान एक बार फिर उद्योगपति सज्जन जिंदल का नाम चर्चा में आया। मोदी के लाहौर पहुंचने से पहले ही जिंदल ने ट्वीट पर जानकारी दी कि लाहौर में वे भी मौजूद रहेंगे।

    Hero Image

    नई दिल्ली। नरेंद्र मोदी और नवाज शरीफ की मुलाकात के दौरान एक बार फिर उद्योगपति सज्जन जिंदल का नाम चर्चा में आया। मोदी के लाहौर पहुंचने से पहले ही जिंदल ने ट्वीट पर जानकारी दी कि लाहौर में वे भी मौजूद रहेंगे। माना जा रहा है कि मोदी के पाकिस्तान जाने के इस फैसले में जिंदल का भी योगदान है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इससे पहले नेपाल की राजधानी काठमांडू में पिछले साल नवंबर में हुई सार्क समिट के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी और पाकिस्तान के पीएम नवाज शरीफ के बीच एक घंटे तक सीक्रेट मीटिंग हुई थी। पत्रकार बरखा दत्त की किताब ‘This Unquiet Land - Stories from India’s Fault Lines’ के मुताबिक, यह मीटिंग जिंदल ने कराई थी।

    किताब के मुताबिक, नवाज-मोदी के बीच मीटिंग 26 या 27 नवंबर, 2014 को काठमांडू के एक होटल में हुई थी। मीटिंग का इंतजाम भारत के बड़े स्टील कारोबारी सज्जन जिंदल ने किया था। सज्जन कांग्रेस के पूर्व सांसद नवीन जिंदल के भाई हैं। इस मीटिंग के पहले दोनों देशों के बीच काफी तनाव था।

    यह खुलासा ऐसे वक्त हुआ था जब बीते दिनों पेरिस में मोदी-नवाज के बीच हैंडशेक के बाद 2 मिनट तक बातचीत हुई थी।