Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सज्जाद को किसी से गठबंधन से गुरेज नहीं

    By vivek pandeyEdited By:
    Updated: Tue, 23 Dec 2014 02:03 PM (IST)

    अलगाववाद की राह से मुख्यधारा की सियासत में लौटे पीपुल्स कांफ्रेंस के चेयरमैन सज्जाद गनी लोन ने मंगलवार को अपनी जीत के बाद लोगों का आभार जताया।

    श्रीनगर। अलगाववाद की राह से मुख्यधारा की सियासत में लौटे पीपुल्स कांफ्रेंस के चेयरमैन सज्जाद गनी लोन ने मंगलवार को अपनी जीत के बाद लोगों का आभार जताया। उन्होंने कहा कि रियासत में एक मजबूत और ईमानदार सरकार के गठन के लिए अगर उन्हें किसी भी दल का साथ लेने या किसी का साथ देने में कोई गुरेज नहीं है। गौरतलब है कि लोन उत्तरी कश्मीर के हंदवाड़ा विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उनका मुकाबला नेशनल कांफ्रेंस के दिग्गजों में शुमार और सीएपीडी मंत्री चौ मोहम्मद रमजान के साथ मुकाबला था। जब वोटों की गिनती हो रही थी और रुझान कभी नेकां के पक्ष में तो कभी पीपुल्स कांफ्रेंस के पक्ष में जा रहा था तो उस समय भी सज्जाद को अपनी जीत का यकीन था।

    उन्होंने कहा कि मैं इस समय बहुत घबराया और नर्वस महसूस कर रहा हूंं। लेकिन मुझे यकीन है कि लोग मेरा साथ देंगे। मेरी जीत होगी। रियासत में नई विधानसभा के त्रिशंकु होने के मिल रहे संकेतों के बीच अपनी भावी रणनीति का खुलासा करते हुए सज्जाद गनी लोन ने कहा कि कोई भी दल सरकार बनाए, कोई भी गठबंधन हो। लेकिन मुझे यह कहने में कोई गुरेज नहीं है कि मैं हर उस आदमी और राजनीतिक दल का सहयोग करुंगा जो राज्य के लोगों की सेवा करना चाहता हो।

    मैं अवाम की बेहतरी के लिए सियासत में आया हूं और इसके लिए हर आदमी का सहयोग करने और हरेक से सहयोग लेने को तैयार हूं। भाजपा के साथ गठबंधन के बारे में उन्होंने कहा कि ऐसा विचार अभी तक मेरे मन में नहीं आया है। लेकिन हमने अभी तक कोई अंतिम फैसला नहीं किया है। अगर विपक्ष में बैठना पड़ा तो हम विपक्ष में भी बैठेंगे और लोगों की उम्मीदों को पूरा करने का प्रयास करेंगे।

    विधानसभा चुनाव परिणामों के ताजा अपडेट के लिए क्लिक करें

    comedy show banner
    comedy show banner