Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सौ गज जमीन के लिए करोड़ों की संपत्ति व कई जिंदगियां तबाह

    By Edited By:
    Updated: Sun, 27 Jul 2014 10:07 AM (IST)

    गुरुद्वारे की सौ गज जमीन के लिए सहारनपुर के लोग एक-दूसरे की जान के दुश्मन बन गए। भड़के दंगे में डेढ़ सौ से ज्यादा दुकानों के फूंक देने से करोड़ों से ज्यादा का नुकसान आंका जा रहा है। इससे भी बड़ी बात यह है कि कई जिदंगी तबाह होने से परिवारों में कोहराम मचा गया। कुतुबशेर थाने के

    जागरण संवाददाता, सहारनपुर। गुरुद्वारे की सौ गज जमीन के लिए सहारनपुर के लोग एक-दूसरे की जान के दुश्मन बन गए। भड़के दंगे में डेढ़ सौ से ज्यादा दुकानों के फूंक देने से करोड़ों से ज्यादा का नुकसान आंका जा रहा है। इससे भी बड़ी बात यह है कि कई जिदंगी तबाह होने से परिवारों में कोहराम मचा गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कुतुबशेर थाने के नजदीक गुरुद्वारे की विवादित चल रही जमीन को लेकर जो दंगा हुआ, उसके पीछे कोई बड़ी वजह नहीं थी, बल्कि सौ गज जमीन के लिए दोनों समुदाय के लोग एक-दूसरे की जान के दुश्मन बन गए। ऐसा नहीं कि इस जमीन पर विवाद पहली बार हुआ हो, इससे पहले भी चार साल से चल रहे विवाद में बीस बार दोनों समुदाय के लोग आमने-सामने आ चुके हैं।

    शनिवार को दंगाइयों ने एक-दूसरे पर सीधा हमला कर दिया। दंगे में करोड़ों के सामान को फूंक डाला गया। अंबाला रोड पर जिन दुकानों को आग के हवाले किया है, उनकी प्रतिदिन की दुकानदारी ही लाखों रुपये की होती थी। इससे भी बड़ी बात तो यह है कि कई जिंदगी खत्म होने से परिवारों तबाह हो गए।

    मेरठ जोन के आइजी आलोक शर्मा का कहना है कि सौ गज जमीन के पीछे दंगाइयों ने सौ से ज्यादा दुकानों को आग के हवाले कर दिया। अभी तक प्रथम जांच में फूंकी गई दुकानों में दस करोड़ का नुकसान माना जा रहा है। स्थिति पूरी तरह से काबू में कर ली गई है।

    पढ़ें: नासमझ नौकरशाही, बेलगाम बलवाई

    पढ़ें: सहारनपुर दंगा: सब ठीक रहा तो आज हट सकता है दिन का क‌र्फ्यू