Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ITSC में सहारा के कागजातों में मिली गड़बडि़यां

    By Kamal VermaEdited By:
    Updated: Fri, 06 Jan 2017 11:42 AM (IST)

    ITSC ने सहारा इंडिया के ठिकानों पर छापेमारी के दौरान जब्‍त की गई एक डायरी को सबूत मानने से भी इंंकार कर दिया है।

    नई दिल्ली (जेएनएन)। सहारा इंडिया ने रजिस्ट्रार ऑफ कंपनी में अपने खर्च के लिए जितनी रकम बताई हुई थी आय कर निपटान आयोग (ITSC) में उसकी 100 गुना रकम लिखवाई हुई है। माना जा रहा है कि इस वजह से ही कंपनी को ITSC की तरफ से कानूनी कार्रवाई और जुर्माने से छूट मिल गई। दरअसल, 2013 और 2014 में इनकम टैक्स विभाग ने सहारा के ठिकानों पर छापे मारे थे। उसमें से उनको कागजातों के अलावा 1,771 करोड़ रुपए भी मिले थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इससे पहले गुरुवार को आय कर निपटान आयोग ने सहारा को बड़ी राहत दी थी। आयोग ने अपने फैसले में विवादित डायरी मामले में सहारा इंडिया पर किसी भी तरह की कानूनी कार्रवाई करने और उस पर जुर्माना लगाने से इंकार कर दिया था। आय कर विभाग ने नवंबर 2014 में सहारा इंडिया के ठिकानों पर छापेमारी के दौरान एक डायरी बरामद की थी जिसमें कुछ नेताओं के नाम थे और उन्हें पैसे देने के बारे में लिखा हुआ था। आयोग ने इस डायरी को सबूत मानने से भी इंंकार कर दिया।

    सहारा इंडिया को मिली जुर्माने से छूट, टैक्स पैनल ने तीन दिन में सुना दिया फैसला

    आयोग ने अपना फैसला 50 पन्नों में सुनाया जिसके आखिरी पन्ने में लिखा गया है कि छापे के दौरान कंपनी से 137.58 करोड़ रुपये बरामद हुए थे जिस पर अब टैक्स आरोपित किया जाता है। आयोग ने इस टैक्स की राशि अदायगी को भी 12 किश्तों में कर दिया है। फैसले में कहा गया है कि सहारा इंडिया ने आयोग से गुहार लगाई है कि इस वक्त कंपनी कछिन दौर से गुजर रही है इसलिए कर अदायगी को किश्तों में कर दिया जाए।