मराठवाड़ा में जलसंकट से निपटने के लिए सचिन करेंगे सरकार की मदद
सचिन तेंदुलकर पेप्सिको कंपनी के साथ मिलकर मराठवाड़ा में पड़ रहे भीषण सूखे की समस्या से निपटने के लिए सरकार के साथ मिलकर काम करेंगे।
मुंबई,(पीटीआई)। महाराष्ट्र में इन दिनों पड़ रहे भीषण सूखे से निपटने के लिए अब पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर भी सरकार की मदद करेंगे। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस ने आज भारत रत्न से सम्मानित सचिन तेंदुलकर से मुलाकात की जिसके बाद उन्होंने ट्वीट कर बताया कि सचिन और पेप्सिको मिलकर महाराष्ट्र सरकार की सूखे से निपटने में मदद करेंगे।
फड़णीस ने ट्वीट कर कहा कि वो भारत रत्न सचिन तेंदुलकर से मिलकर बहुत खुशी हुई। सचिन तेंदुलकर और पेप्सिको मिलकर मराठवाड़ा में लोगों को सूखे की समस्या से बचाने के लिए एक योजना पर काम कर रहे हैं।
आपको बता दें कि मराठवाड़ा महाराष्ट्र का ऐसा इलाका है जोकि सबसे ज्यादा सूखे की चपेट में है। ताजा आंकड़ो के मुताबिक औरंगाबाद, परभानी, बीड़, नंदेद और ओसमानाबाद के डैम सूख चुके हैं।
यह भी पढ़ेंः हरियाणा में सीएम खट्टर के लिए हैलीपेड निर्माण में बर्बाद हुआ हजार लीटर पानी
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।