Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ...तो क्‍या आतंकियों ने गलतफहमी में कर दिया विमान पर हमला?

    By Edited By:
    Updated: Fri, 18 Jul 2014 12:39 PM (IST)

    मिसाइल का निशाना बने मलेशियाई विमान एमएच 17 की जगह कहीं रूस के राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन तो निशाने पर नहीं थे। न्यूज एजेंसी के

    ग्रैबोवो। मिसाइल का निशाना बने मलेशियाई विमान एमएच 17 की जगह कहीं रूस के राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन तो निशाने पर नहीं थे। न्यूज एजेंसी इंटरफैक्स के हवाले से खबर है कि मलेशियाई विमान गलती से निशाना बना। इसकी जगह रूस के राष्ट्रपति पुतिन का विमान निशाने पर था। लेकिन पहचान में गलती की वजह से मलेशियाई विमान निशाना बना।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें


    विमान का मलबा करीब 15 किलोमीटर के दायरे में फैला दिखा। विमान पूर्वी यूक्रेन के ग्रैबोवो नामक स्थान पर गिरा। वहां पहुंचे आपात राहत दल के एक सदस्य ने बताया कि करीब सौ शव एकत्र कर लिए गए हैं। इसके अलावा दर्जनों यात्रियों के क्षत-विक्षत शव इधर-उधर पड़े हैं। विमान के टूटे हुए लाल और नीले रंग के डैने साफ पहचान में आ रहे थे। मलेशियाई एयरलाइन के विमानों में यही रंग इस्तेमाल होते हैं।


    जिस इलाके में मलेशियाई विमान गिरा वहां पिछले कुछ समय में यूक्रेन की वायुसेना के दो विमान विद्रोहियों का निशाना बन चुके हैं। गुरुवार को सुबह ही यूक्रेन ने आरोप लगाया था कि रूस ने उसके एक लड़ाकू विमान को मार गिराया है।