संघ प्रमुख मोहन भागवत पहुंचे जम्मू, चिंतन-मंथन शुरू
तीन दिवसीय राष्ट्रीय बैठक 18 जुलाई से शुरू होगी। रेल मार्ग से सुबह छह बजे पहुंचे आरएसएस के सर संघचालक डॉ. मोहन भागवत सीधे वेद मंदिर, अंबफला रवाना हो ग ...और पढ़ें

राज्य ब्यूरो, जम्मू । राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की पहली बार जम्मू में हो रही राष्ट्रीय बैठक में विचार परिवार की राजनीति तय करने के लिए संघ प्रमुख डॉ. मोहन भागवत शुक्रवार सुबह यहां पहुंचे। इसके साथ ही देश के समक्ष मुख्य चुनौतियों पर चिंतन, मंथन शुरू हो गया।
तीन दिवसीय राष्ट्रीय बैठक 18 जुलाई से शुरू होगी। रेल मार्ग से सुबह छह बजे पहुंचे आरएसएस के सर संघचालक डॉ. मोहन भागवत सीधे वेद मंदिर, अंबफला रवाना हो गए। उन्होंने नवनिर्मित प्रांत संघ कार्यालय का उद्घाटन किया।
उनके साथ शुक्रवार को संघ के सर कार्यवाह भैया जी जोशी सह सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले, सोनी जी, डॉ. कृष्ण गोपाल और भैया जी भी जम्मू पहुंचे। प्रांत संघ कार्यालय में सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं।
पहले दिन ही कोर टीम ने राष्ट्रीय बैठक के मुद्दों को लेकर क्लोज डोर बैठक की। 18 जुलाई से राष्ट्रीय बैठक में सभी राज्यों के प्रांत प्रचारक, सह प्रांत प्रचारक, क्षेत्रीय प्रचारक व अखिल भारतीय कार्यकारिणी के सदस्य उपस्थित रहेंगे। जम्मू-कश्मीर में पहली बार हो रही राष्ट्रीय बैठक में संघ के लगभग 195 अधिकारी हिस्सा लेंगे।
डॉ. मोहनराव भागवत 14 से 21 जुलाई तक जम्मू में ही रहेंगे। इस दौरान संघ की कोर टीम के अलावा राज्य के संघ संगठनों के पदाधिकारियों के साथ उनकी न कोई बैठक होगी और न ही कोई सार्वजनिक कार्यक्रम होगा।
राज्य में बाबा अमरनाथ यात्रा पर आतंकवादी हमले के चलते संघ की राष्ट्रीय बैठक में आतंकवाद, आंतरिक सुरक्षा, कश्मीर के हालात पर मंथन तय है। इसके साथ देश में राष्ट्रवाद को बढ़ावा देकर देश विरोधी तत्वों को मुंहतोड़ जवाब देने पर भी रणनीति बनेगी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।