Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का सालाना प्रशिक्षण शिविर शुरू

    By Gunateet OjhaEdited By:
    Updated: Tue, 17 May 2016 06:58 PM (IST)

    सोमवार से शुरू हुए इस सालाना शिविर को संघ शिक्षा वर्ग के नाम से जाना जाता है। 9 जून को संघ प्रमुख मोहन भागवत के संबोधन के साथ ही शिविर का समापन हो जाए ...और पढ़ें

    Hero Image

    नागपुर, प्रेट्र। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का तृतीय वर्ष ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण शिविर यहां रेशिमबाग में शुरू हो गया है। यह शिविर 25 दिनों तक चलेगा। यह जानकारी मंगलवार को संघ के पदाधिकारी दत्तात्रेय होसबोले ने दी। रेशिमबाग में सोमवार से शुरू हुए इस सालाना शिविर को संघ शिक्षा वर्ग के नाम से जाना जाता है। 9 जून को संघ प्रमुख मोहन भागवत के संबोधन के साथ ही शिविर का समापन हो जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    होसबोले ने कहा कि यह प्रतिभागियों को भारत को जानने समझने और अनुभव करने का अवसर प्रदान करेगा। इस शिविर में देश के सभी राज्यों से आए 800 से ज्यादा युवा स्वयंसेवक हिस्सा ले रहे हैं।

    उन्होंने कहा, 'यह ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण शिविर अपने आप में लघु भारत का एक रूप प्रस्तुत करता है। इसमें हिस्सा लेने वाले स्वयंसेवक विभिन्न प्रांतों से आए हैं। उनकी भाषा अलग है, खानपान और पहनावा भी अलग है। एक दूसरे से भिन्न जलवायु में निवास करने वाले स्वयंसेवक 25 दिनों तक साथ रहेंगे।'

    संघ पदाधिकारी ने कहा हमारा संगठन महज अपने पहनावे और प्रार्थना के लिए नहीं जाना जाता है। यह अपनी समग्र सोच और भारत की विविधता के प्रति अपने व्यापक रुझान के लिए जाना जाता है। यह विविधता में एकता को समझने का प्रयास करता है और उसे अनुभव करने के लिए जाना जाता है।

    उन्होंने बताया कि भारत में बोली जाने वाली हर भाषा में संघ का साहित्य उपलब्ध है। संघ शिक्षा वर्ग की प्रणाली पूरे देश में एकसमान है। विभिन्न राज्यों की खास विशेषताओं को समाहित किया गया है।

    पढ़ेंःपरिजनों के डिप्रेशन का बच्चों के जीवन पर खतरनाक असर, जानकर उड़ जाएंगे होश

    पढ़ेंःअगस्ता वेस्टलैंड स्कैम: डील में सोनिया थीं निर्णायक ताकत- बिचौलिया