Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ट्रेन में धुआं उठते ही बजने लगेगा अलार्म

    By Edited By:
    Updated: Tue, 18 Feb 2014 05:10 AM (IST)

    ट्रेन में अब किसी ने चुपके से भी धूमपान करने की कोशिश की तो तुरंत पकड़ में आ जाएगा। पकड़े जाने पर आरोपी को जुर्माना देना पड़ेगा। रेलवे प्रशासन ट्रेन में धूमपान करने वालों पर नकेल कसने तथा आग लगने की बढ़ती घटनाओं को रोकने के लिए ट्रेनों में 'ऑटोमैटिक फायर एंड स्मोक डिटेक्शन सिस्टम' लगाने की तैयारी कर रहा है।

    Hero Image

    नई दिल्ली [जासं]। ट्रेन में अब किसी ने चुपके से भी धूमपान करने की कोशिश की तो तुरंत पकड़ में आ जाएगा। पकड़े जाने पर आरोपी को जुर्माना देना पड़ेगा। रेलवे प्रशासन ट्रेन में धूमपान करने वालों पर नकेल कसने तथा आग लगने की बढ़ती घटनाओं को रोकने के लिए ट्रेनों में 'ऑटोमैटिक फायर एंड स्मोक डिटेक्शन सिस्टम' लगाने की तैयारी कर रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ट्रेन में धुआं उठने पर सिस्टम में लगे सेंसर को तुरंत उसका पता चल जाएगा और अलार्म बजने लगेगा। कोच का तापमान ज्यादा होने पर भी यह सिस्टम सक्रिय हो जाएगा। यह अलार्म कोच के साथ-साथ ट्रेन के गार्ड के पास भी लगा होगा। रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि ट्रायल के रूप में इसे दिल्ली से चलने वाली कुछ राजधानी एक्सप्रेस ट्रेनों में लगाया जाएगा। ट्रायल सफल होने के बाद नए कोचों में इस सिस्टम को लगाने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

    प्रीमियम ट्रेनों में माननीय भी होंगे 'आम'