Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फारुख अब्दुल्ला के बयान का ऋषि कपूर ने किया समर्थन, कहा- POK पाकिस्तान का

    By Abhishek Pratap SinghEdited By:
    Updated: Sun, 12 Nov 2017 03:35 PM (IST)

    अब्‍दुल्‍ला के इसी बयान पर ऋषि कपूर ने ट्वीट कर उनका समर्थन किया और अपने ट्वीट में एक भावनात्‍मक अपील कर दी।

    फारुख अब्दुल्ला के बयान का ऋषि कपूर ने किया समर्थन, कहा- POK पाकिस्तान का

    मुंबई, प्रेट्र। हिंदी फिल्मों के मशहूर अभिनेता ऋषि कपूर ने जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कान्फ्रेंस के वरिष्ठ नेता फारूक अब्दुल्ला के गुलाम कश्मीर पर दिए बयान का समर्थन किया है। शनिवार को अब्दुल्ला ने कहा था कि गुलाम कश्मीर पाकिस्तान का हिस्सा है और उसे उससे कोई छीन नहीं सकता। उन्होंने साथ ही यह भी कहा कि कश्मीर का जो हिस्सा भारत के पास है, वह भारत का हिस्सा है। चाहे कितनी भी जंग क्यों न हो जाए, यह नहीं बदलने वाला है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उनके इस बयान के एक दिन बाद ही ऋषि कपूर ने ट्वीट कर उनका समर्थन किया। उन्होंने लिखा, 'फारूक अब्दुल्ला जी, सलाम! सर, मैं आपसे पूरी तरह से सहमत हूं। जम्मू-कश्मीर हमारा है और गुलाम कश्मीर उनका। इस समस्या के समाधान का यह एकमात्र तरीका है।' इसके आगे ऋषि ने लिखा कि मैं 65 साल का हूं और मरने से पहले पाकिस्तान देखना चाहता हूं। मैं चाहता हूं कि मेरे बच्चे अपनी जड़ें देखें। बस करवा दीजिए। जय माता दी! बता दें कि ऋषि कपूर पृथ्वीराज कपूर के पोते और राज कपूर के बेटे हैं। पृथ्वीराज कपूर का जन्म तीन नवंबर, 1906 को लायलपुर- पंजाब (अब पाकिस्तान) में हुआ था।

    केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने गुलाम कश्मीर को पाकिस्तान का हिस्सा बताने के लिए जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला की आलोचना की है। रविवार को पत्रकारों से बात करते हुए अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री नकवी ने कहा कि फारूक अब्दुल्ला साहब बुजुर्ग व्यक्ति हैं। कभी-कभी बहकी बातें करते हैं।

    यह भी पढ़ें: अमेरिका में भारतीय मूल के मोटेल मालिक की गोली मारकर हत्या

    comedy show banner
    comedy show banner