सोनिया की नागरिकता पर RTI में देरी से CIC का सख्त रुख, जल्द जवाब देने को कहा
केंद्रीय सुचना आयोग ने गृह मंत्रालय को सोनिया गांधी की नागरिकता को लेकर दायर एक आरटीआई का जवाब देने को कहा है।
नई दिल्ली, पीटीआई। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की नागरिकता को लेकर हमेशा से सवाल उठते रहे हैं। तमाम विरोधी दल सोनिया गांधी की नागरिकता को लेकर उनपर निशाना भी साधते रहे हैं। मंगलवार को केंद्रीय सुचना आयोग ने गृह मंत्रालय को सोनिया गांधी की नागरिकता को लेकर दायर एक आरटीआई का जवाब देने को कहा है। मुख्य सूचना आयुक्त आरके माथुर ने इस संबंध में आदेश दिया है।
माथुर ने कहा 'रिकॉर्ड देखने पर पता चला है कि गृह मंत्रालय ने आवेदक के सवालों का जवाब नहीं दिया है। आयोग का मानना है कि गृह मंत्रालय को इस आदेश की कॉपी मिलने के 15 दिनों के भीतर जवाब देना चाहिए।'
गौरतलब है कि उज्जैन के आरटीआई आवेदक ने विदेश मंत्रालय से सोनिया गांधी समेत भारत की नागरिकता हासिल करने वाले विदेशी नागरिकों की जानकारी मांगी थी। इसके अलावा आवेदक ने सोनिया गांधी की नागरिकता आवेदन, दस्तावेजों की कॉपी, अधिसूचना, आदेश, नियम, भारतीय नागरिकता से संबंधित पत्राचार और सत्यापन प्रक्रिया के नोट पत्रों की प्रमाणित प्रतियां भी मांगी थी। हालांकि विदेश मंत्रालय ने इस आरटीआई का जवाब दिए बिना ही गृह मंत्रालय के पास ट्रांसफर कर दिया था।
इसके साथ ही गृह मंत्रालय के केंद्रीय लोक सूचना अधिकारी को अगली सुनवाई के दिन पेशी का भी आदेश दिया गया है।
यह भी पढ़ें: जानिए, प्रियंका गांधी को क्यों अाता है गुस्सा अौर खौलने लगता है खून
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।