गडकरी के बाद अब सुषमा-राजनाथ के घर की भी जासूसी!
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के घर जासूसी का मामला अभी ठंडा नहीं हुआ था कि दो अन्य केंद्रीय मंत्रियों राजनाथ सिंह और सुषमा स्वराज की जासूसी का मामला सा ...और पढ़ें

नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के घर जासूसी का मामला अभी ठंडा नहीं हुआ था कि दो अन्य केंद्रीय मंत्रियों राजनाथ सिंह और सुषमा स्वराज की जासूसी का मामला सामने आ गया है। हालांकि भाजपा ने इन खबरों को बेबुनियाद बताया है।
सूत्रों के मुताबिक, सुषमा स्वराज और राजनाथ सिंह उन भाजपा नेताओं में से हैं, जिनके घर से जासूसी से जुडे़ उपकरण मिले हैं। इस खबर के आने के बाद एक न्यूज चैनल पर भाजपा के प्रवक्ता नलिन कोहली ने कहा कि पार्टी इस तरह की खबरों से पूरी तरह इनकार कर रही है और किसी तरह के उपकरण उनके नेताओं के घर से नहीं मिले हैं। वहीं कांग्रेस इस मामले में जांच की मांग कर रही है।
स्वामी की जांच रिपार्टउधर, नितिन गडकरी के घर जासूसी के मामले में भाजपा नेता सुब्रह्मण्यम स्वामी ने अपनी जांच रिपोर्ट पेश कर दी है। उनका कहना है कि ये बीते साल अक्टूबर के बाद नहीं हुआ हो सकता। उस समय जब संप्रग सरकार सत्ता में थी, तब अमेरिका की सुरक्षा एजेंसी [एनएसए] ने इसके मार्फत सीधे भाजपा को लक्ष्य बनाया और गडकरी एक बहुत अहम शख्सियत थे। उन्हें आरएसएस का भरोसा भी हासिल था। इसलिए उनकी जासूसी कराई गई। उन्होंने इस मामले में श्वेत पत्र पेश करने की मांग की है। हालांकि खुद गडकरी ने इस तथ्य को खारिज कर दिया है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।