Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अगस्ता वेस्टलैंड स्कैम में मनमोहन सिंह से पूछताछ कर सकती है CBI : रिपोर्ट

    By Lalit RaiEdited By:
    Updated: Mon, 12 Dec 2016 04:23 AM (IST)

    अगस्ता वेस्टलैंड स्कैम में अहम जानकारियां सामने आ रही हैं। बताया जा रहा है कि CBI कुछ और लोगों से पूछताछ कर सकती है।

    नई दिल्ली(जेएनएन)। अगस्ता वेस्टलैंड घोटाले में पूर्व एयरचीफ एस पी त्यागी की गिरफ्तारी के बाद चौंकाने वाली जानकारियां सामने आ रही हैं। टाटा संस से हटाए गए साइरस मिस्त्री ने एक निदेशक विजय सिंह पर संगीन आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि अगस्ता वेस्टलैंड स्कैम में पूर्व रक्षा सचिव विजय सिंह की भूमिका थी। इन सबके बीच कुछ रिपोर्ट के मुताबिक सीबीआइ पूर्व पीएम मनमोहन सिंह से पूछताछ कर सकती है। मनमोहन सिंह के अलावा उनके प्रिंसिपल सेक्रेटरी रहे टी के ए नायर, पूर्व एनएसए एन के नारायणन, सीबीआई के पूर्व निदेशक रंजीत सिन्हा और पूर्व स्पेशल निदेशक सलीम अली से भी पूछताछ हो सकती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    3600 करोड़ की वीवीआइपी हेलिकॉप्टर घोटाले में शुक्रवार को सीबीआइ ने पूर्व एयरचीफ एस पी त्यागी समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया था। सीबीआइ ने अपने आरोप में कहा कि इन तीनों लोगों ने अपने प्रभाव का इस्तेमाल कर हेलिकॉप्टर के निर्धारित मापदंडों में बदलाव किया। इसके एवज में इन लोगों ने रिश्वत ली थी।

    अगस्ता घोटाला: त्यागी ने मनमोहन सिंह को घसीटा

    1 जनवरी 2014 को घोटाले की जानकारी सामने आने के बाद फिनमेक्निका की ब्रिटिश सहयोगी अगस्ता वेस्टलैंड से सौदा रद कर दिया गया था। डील के मुताबिक भारतीय वायुसेना को 12 हेलिकॉप्टर मिलने वाले थे। इस पूरे डील में 423 करोड़ के रिश्वत लिए जाने की जानकारी सामने आयी थी। सीबीआइ ने लेटर ऑफ रोगेटरी के माध्यम से दूसरे देशों से इस मामले में जानकारी साझा करने का कार्यवाई की थी।

    जानिए, क्या है अगस्ता वेस्टलैंड घोटाला और कौन है एसपी त्यागी