Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जल्‍द सार्वजनिक होंगे जनसंख्‍या के धार्मिक आंकड़े

    By T empEdited By:
    Updated: Wed, 21 Jan 2015 04:35 PM (IST)

    गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने इस बात का संकेत दिया है कि धर्म के आधार पर की गई जनगणना के आंकड़े जल्‍द सार्वजनिक हो सकते हैं। यूपीए सरकार के कार्यकाल में इकट्ठा किए गए ये आंकड़े 2011 तक के हैं, लेकिन इन्‍हें अभी तक सार्वजनिक नहीं किया गया है।

    नई दिल्ली। गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने इस बात का संकेत दिया है कि धर्म के आधार पर की गई जनगणना के आंकड़े जल्द सार्वजनिक हो सकते हैं। यूपीए सरकार के कार्यकाल में इकट्ठा किए गए ये आंकड़े 2011 तक के हैं, लेकिन इन्हें अभी तक सार्वजनिक नहीं किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राजनाथ सिंह से जब पूछा गया कि धर्म के आधार पर इकट्ठा किए गए आंकड़े कब तक सार्वजनिक होंगे तो उन्होंने कहा, 'यह जल्द ही हो जाएगा।' सूत्रों की मानें तो गृह मंत्रालय ने इन आंकड़ों को सार्वजनिक करने के लिए हरी झंडी दिखा दी है और जल्द ही इन्हें आम जनता के सामने रख दिया जाएगा। इस जनगणना में देश की जनसंख्या के साथ-साथ यह भी जानने की कोशिश की गई कि किस धर्म और जाति के कितने लोग हैं। हालांकि कुछ पिछड़ी जाति के लोगों ने इसका विरोध भी किया था।

    बताया जाता है कि इस जनगणना में 2011 तक के आंकड़ें हैं और इसे पिछले साल ही सार्वजनिक करने की तैयारी थी, लेकिन यूपीए सरकार ने इन आंकड़ों को सार्वजनिक नहीं होने दिया। पिछली बार धर्म आधारित जनगणना साल 2004 में सार्वजनिक की गई थी, जिसमें 2001 तक की जानकारी थी।