Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जियो ने प्राइम मेंबरशिप लेने के लिए 15 अप्रैल तक बढ़ाई तारीख, मिलेगा सरप्राइज

    By Rajesh KumarEdited By:
    Updated: Sat, 01 Apr 2017 11:12 AM (IST)

    इतिहास में आज तक इतनी बड़ी संख्या में ग्राहक किसी निशुल्क सेवा से सशुल्क सेवा में परिवर्तित नहीं हुए हैं। ...और पढ़ें

    Hero Image
    जियो ने प्राइम मेंबरशिप लेने के लिए 15 अप्रैल तक बढ़ाई तारीख, मिलेगा सरप्राइज

    जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली।रिलायंस जियो इंफोकाम ने 303 रुपये मूल्य तथा अन्य प्लान रीचार्ज कराने की अंतिम तिथि को 15 अप्रैल तक बढ़ाने के साथ-साथ जियो प्राइम ग्राहकों को 'जियो समर सरप्राइज' को तोहफा देने का एलान किया है।जियो के जो ग्राहक किसी वजह से जियो प्राइम की सदस्यता 31 मार्च तक नहीं ले पाए हैं, वे 99 रुपये देकर 15 अप्रैल तक 303 रुपये या अन्य प्लान के अपने पहले रीचार्ज के साथ जियो प्राइम की सदस्यता ले सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसी के साथ कंपनी ने अपने प्राइम सदस्यों के लिए जियो समर सरप्राइज देने की घोषणा भी की है। जो ग्राहक 15 अप्रैल से पहले 303 रुपये या उससे अधिक राशि के किसी भी प्लान का रीचार्ज कराएंगे, उनकी सेवाएं पहले तीन महीने तक उपहार के रूप में जारी रहेंगी। उनका सशुल्क प्लान जुलाई महीने से ही चालू होगा।

    जियो समर सरप्राइज जियो प्राइम सदस्यों के लिए अनेक उपहारों की कड़ी में पहला उपहार है।केवल एक महीने में रिलांयस जियो के 7.2 करोड़ ग्राहकों ने जियो प्राइम को अपनाकर इसे दुनिया का अब तक का सबसे सफल विशिष्ट ग्राहक कार्यक्रम बना दिया है। ये गिनती लगातार बढ़ रही है।

    इतिहास में आज तक इतनी बड़ी संख्या में ग्राहक किसी निशुल्क सेवा से सशुल्क सेवा में परिवर्तित नहीं हुए हैं। रिलांयस के मुखिया मुकेश अंबानी ने ग्राहकों को जियो की सेवाएं चुनने के लिए धन्यवाद दिया है। उन्होंने दूसरी कंपनियों के ग्राहकों को भी नंबर पोर्टेबिलिटी के माध्यम से जियो का ग्राहक बनने के लिए आमंत्रित किया है।


    यह भी पढ़ें: रिलयांस जियो प्राइम और नॉन प्राइम यूजर्स को दे रहा ये 10 जबरदस्त प्रीपेड प्लान्स, जानें विस्तार से