Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अस्पष्ट नियमों की गाज गिरा रहा है RBI, रोज बदलते नियमों से बैंक परेशान

    By Kishor JoshiEdited By:
    Updated: Thu, 01 Dec 2016 07:36 PM (IST)

    नोटबंदी लागू होने के बाद आरबीआई के रोज बदलते नियमों से बैंक परेशान हैं।

    Hero Image

    जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली। नोट बंदी लागू हुए तीन हफ्ते से ज्यादा समय हो गये। इस दौरान आम जनता की समस्या भी खत्म होने का नाम नहीं ले रही है और न ही आरबीआइ के स्तर पर नियमों को उलझाने का सिलसिला ही खत्म हो रहा है। पिछले तीन हफ्तों में आरबीआइ की तरफ से नोट बंदी को लेकर दर्जन भर नियम बनाये गये लेकिन हर नियम अपने ही विरोधाभाषों से भरा हुआ है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कई नियमों को आरबीआइ अपने स्तर पर स्पष्ट नहीं कर रहा है बल्कि इसे किस तरह से लागू किया जाए इसकी जिम्मेदारी बैंकों पर डाल दे रहा है। इस वजह से शादियों के लिए पैसा निकालने, जन धन खाते से निकासी, चालू खाते में पैसा जमा कराने संबंधी नए नियमों को लागू करने में बैंकों के पसीने छूट रहे हैं।

    पढ़ें- नोटबंदी पर राज्यसभा में एक सुर में बोले विपक्षी सांसद, पीएम दें जवाब

    अस्पष्ट नियमों की फेहरिस्त में आरबीआइ ने चालू खाते से जुड़े नियमों को भी जोड़ दिया है। चालू खाते में 500 व 1000 रुपये के पुराने नोटों को जमा करने की पाबंदी लगा दी गई है। लेकिन मामला यही खत्म नहीं हो रहा। बल्कि बैंकों को कहा गया है कि अगर उन्हें लगता है कि कोई वाजिब ग्राहक है तो उसके चालू खाते में पुराने नोट जमा कराये जा सकते हैं लेकिन इसके लिए उन्हें आय कर विभाग से सत्यापित कराना होगा। ग्राहक को यह बताना होगा कि 10 नवंबर, 2016 के बाद से कितनी राशि उसने चालू खाते में जमा करवाई है। इसके बाद बैंक प्रबंधक के ऊपर है कि वह कितनी अधिक राशि जमा करवाने की अनुमति देता है।

    एक बैंक प्रबंधक ने बताया कि नोट बंदी के बाद आरबीआइ की तरफ से जितने नियम आये हैं उन सभी में एक बात समान है कि वह किसी नियम को फुल प्रूफ नहीं बना रहा। मसलन, शादी के बदले रकम निकालने के नियम को एकदम खुला रखा हुआ है और फैसला करने की जिम्मेदारी शाखा प्रबंधक पर छोड़ा गया है।

    इसी तरह से बैंक खाते में नए नोट जमा कराने वाले ग्राहकों को निर्धारित सीमा से ज्यादा राशि देने की छूट दी गई है। लेकिन जब हम मौजूदा सीमा के तहत ही राशि नहीं दे पा रहे हैं तो फिर इससे ज्यादा की राशि कैसे दे सकते हैं। आरबीआइ के नए नियम की कॉपी ले कर ग्राहक बैंकों में पहुंच रहे हैं और ज्यादा राशि की मांग कर रहे है।

    पढ़ें- नोटबंदीः जो नोट नष्ट करने थे, आरबीआइ ने बैंकों को थमा दिए

    नेशनल आर्गेनाइजेशन ऑफ बैंक वर्कर्स के वाइस प्रेसिडेंट अश्वनी राणा का कहना है कि नियम तय करने के तरीके को आरबीआइ ने मजाक बना कर रख दिया है। सरकारी अधिकारी व राजनेता बैंक वालों को दोषी ठहरा रहे हैं लेकिन समस्या की जड़ में यह है कि बैंकों को आरबीआइ पर्याप्त नकदी उपलब्ध कराने में पूरी तरह से असफल हो गया है। उसका खामियाजा बैंक को भुगतना पड़ रहा है।

    बैंकों में रोजाना 250 से 300 स्टाफ सेवानिवृत्त हो रहे हैं लेकिन उनकी जगह कोई नहीं आ रहा। उस पर से बैंकों में जो भीड़ बढ़ रही है उसके नियंत्रण में ही बैंकों की आधी शक्ति चली जा रही है। ऐसे में आरबीआइ के आधे अधूरे नियमों से और ज्यादा दिक्कतें पैदा हो रही हैं।

    पढ़ें- मेक इन इंडिया' प्रोजेक्ट से जुड़ा था 42 लाख की जाली करंसी नोट संग काबू युवक