Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मोदी सरकार का रिकॉर्ड, उज्ज्वला योजना के तहत बांटे दो करोड़ एलपीजी कनेक्शन

    By Manish NegiEdited By:
    Updated: Tue, 04 Apr 2017 06:11 AM (IST)

    उज्ज्वला के तहत दो दिन पहले ही भुवनेश्वर में एक कार्यक्रम के तहत दो करोड़वां कनेक्शन दिया गया।

    मोदी सरकार का रिकॉर्ड, उज्ज्वला योजना के तहत बांटे दो करोड़ एलपीजी कनेक्शन

    नई दिल्ली, जागरण ब्यूरो। पिछले वित्त वर्ष के दौरान सरकार ने सबसे ज्यादा एलपीजी कनेक्शन देने का रिकार्ड बनाया है। वर्ष 2016-17 में सरकारी तेल कंपनियों ने देश भर में 3.25 करोड़ नए एलपीजी गैस के कनेक्शन दिए हैं जो आज तक किसी भी एक साल में दिया गया सर्वाधिक कनेक्शन है। इसमें से दो करोड़ कनेक्शन तो सरकार की बहुचर्चित पीएम उज्ज्वला योजना के तहत दिए गए हैं। उज्ज्वला के तहत दो दिन पहले ही भुवनेश्वर में एक कार्यक्रम के तहत दो करोड़वां कनेक्शन दिया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आज पीएम नरेंद्र मोदी ने भी एक के बाद तीन ट्विट करके उज्ज्वला योजना की भारी सफलता पर न सिर्फ संतोष जताया बल्कि इस योजना के तहत जिन लोगों को कनेक्शन मिला है उन्हें बधाई भी दी है। पीएम ने कहा है कि मैं उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों और इसे सफल बनाने में जुटे हर व्यक्ति को बधाई देता हूं। यह योजना समाज के गरीब महिलाओं को के जीवन की गुणवत्ता में सुधार के लिए लागू किया गया है। उन्होंने एक वर्ष के भीतर दो करोड़ कनेक्शन दिए जाने पर गर्व की अनुभूति भी जताई है।

    उज्ज्वला योजना एक मई, 2016 को लागू की गई थी। सनद रहे कि सरकार ने उज्ज्वला के तहत पांच वर्षो में 5 करोड़ कनेक्शन देने की योजना बनाई थी। अब जबकि एक वर्ष के भीतर दो करोड़ कनेक्शन दे दिए गए हैं तो अब शेष बची तीन करोड़ कनेक्शन वर्ष 2017-18 के तहत ही देने की योजना बनाई जा रही है।

    यह भी पढ़ें: मोदी सरकार की उज्जवला योजना नेपाल में भी होगी लागू

    comedy show banner
    comedy show banner