Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मोबाइल चुराने पर पत्‍नी ने लगाई डांट तो पति ने कहा, तलाक-तलाक-तलाक

    By Kamal VermaEdited By:
    Updated: Wed, 12 Oct 2016 10:29 AM (IST)

    एक शख्‍श ने मोबाइल चुराने पर डांट के चलते अपनी बीवी को तलाक दे दिया और उसके साथ मारपीट भी की। इतना ही नहीं उसने उसे तीन बच्‍चों समेत घर से भी निकाल दिया।

    बरेली (जेएनएन)। बरेली में एक शख्श ने अपनी पत्नी को सिर्फ इसलिए तलाक दे दिया क्योंकि उसने उसे मोबाइल फोन चुराने पर डांटा था। दरगाह आला हजरत केे प्रवक्ता और इस्लामिक जानकार इस शख्श द्वारा दिए गए इस तलाक को जायज बता रहे हैं। हालांकि पत्नी का कहना है कि जिस वक्त उसने उसे तलाक दिया उस वक्त वह नशे में था। उसका आरोप है कि उसके पति ने उसे और उसके बच्चों को घर में दोबार घुसने पर जान से मारने की धमकी भी दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस के मुताबिक शबनम बी नाम की एक 35 वर्षीय महिला ने थाने में अपने पति के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। इसमें उसे पति द्वारा जान से मारने की धमकी देने का भी आरोप लगाया है। उसका पति आजाद रिक्शा चलाता है। शबनम के मुताबिक उसने अपने पति को एक दुकान से मोबाइल चुराने के लिए डांट लगाई थी। इस दौरान मोबाइल शॉप ऑनर और पुलिस भी उसके यहां आजाद से पूछताछ करने आई थी।

    लेकिन इसके बाद आजाद अपनी पत्नी पर ही बिगड़ गया और उसने उसकी पिटाई भी कर दी। इस दौरान बीच-बचाव में आए अपने तीन बच्चों को भी उसने नहीं बख्शा और उनकी भी जमकर पिटाई की और घर से बाहर निकाल दिया। शबनम के मुताबिक वह एक हथियार भी लेकर आया और कहा कि यदि उन्होंने घर में दोबारा घुसने की कोशिश की तो वह उन्हें जान से मार देगा। इस दौरान उसने उसको तीन बार तलाक-तलाक-तलाक भी कहा।

    मुस्लिम पर्सनल लॉ में तब्दीली नहीं की जा सकती : दारुल उलूम

    नशे में धुत पति के तलाक दिए जाने के बाद शबनम ने इस बाबत मुस्लिम जानकारों से भी राय मांगी, लेकिन सभी ने शबनम की दलील को खारिज कर दिया। आला हजरत दरगाह के प्रवक्ता ने बताया कि यदि आजाद को सुबह तक अपने दिए तलाक की बात याद रहती है तो यह तलाक भी जायज है। उनके मुताबिक आजाद अपने दिए तलाक को सुबह भी नहीं भूला था। इस सब के बाद शबनम का कहना हैै कि वह उससे अलग रहने को तैयार है लेकिन आजाद को जेेल भेजा जाना चाहिए। उसने पुलिस से अपनी और अपने बच्चों की जान को आजाद से खतरा बताया है। वहीं पुलिस ने फिलहाल आजाद को एक करार लिखने के बाद छोड़ दिया है। इसमें लिखा गया है कि वह अपने बच्चों और बीवी को कुछ नहीं कहेगा।

    कुबूल-कुबूल-कुबूल तो तलाक-तलाक-तलाक क्यों नहीं