Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एटीएम से मुफ्त ट्रांजेक्शन सीमित करने पर विचार करेगा आरबीआई

    By Edited By:
    Updated: Mon, 13 Jan 2014 01:06 AM (IST)

    भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआइ) एटीएम से मुफ्त ट्रांजेक्शनों की संख्या सीमित करने के प्रस्ताव पर विचार करेगा। इंडियन बैंक एसोसिएशन (आइबीए) ने एटीएम की सुरक्षा पर बढ़े खर्च और अर्थव्यवस्था में नकदी का उपयोग कम करने का हवाला देते हुए आरबीआइ को यह सुझाव दिया है। बैंकों का कहना है कि लागत की भरपाई के लिए महीने में सिर्फ पा

    नई दिल्ली। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) एटीएम से मुफ्त ट्रांजेक्शनों की संख्या सीमित करने के प्रस्ताव पर विचार करेगा। इंडियन बैंक एसोसिएशन (आइबीए) ने एटीएम की सुरक्षा पर बढ़े खर्च और अर्थव्यवस्था में नकदी का उपयोग कम करने का हवाला देते हुए आरबीआई को यह सुझाव दिया है। बैंकों का कहना है कि लागत की भरपाई के लिए महीने में सिर्फ पांच मुफ्त ट्रांजेक्शन की सुविधा ही खाताधारकों को दी जानी चाहिए। इससे ज्यादा ट्रांजेक्शन पर शुल्क लगाने की छूट बैंकों को दी जाए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फिलहाल अपने बैंक के एटीएम से खाताधारक मुफ्त में असीमित ट्रांजेक्शन और दूसरे बैंक के एटीएम से पांच ट्रांजेक्शन ही बिना शुल्क के कर सकते हैं। आरबीआइ के डिप्टी गवर्नर एचआर खान ने कहा कि मुफ्त ट्रांजेक्शनों की संख्या पांच तक सीमित करने के आइबीए के प्रस्ताव पर विचार करेंगे। कुछ अन्य प्रस्ताव भी मिले हैं। मूल विचार यह है कि लोग नकदी का ज्यादा इस्तेमाल कर रहे हैं इससे लागत बढ़ती है। हम इस मसले की समीक्षा करेंगे। आरबीआई बैंकिंग तंत्र में मनीलांड्रिंग का जोखिम कम करने के लिए अर्थव्यवस्था में नकदी का इस्तेमाल घटाने के लिए कदम उठा रहा है।

    अपने बैंक से महीने में सिर्फ पांच बार ट्रांजैक्शन मुफ्त!

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर