Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नोटबंदी के मुद्दे पर RBI गवर्नर संसद की स्थाई समिति को देंगे जानकारी

    By Lalit RaiEdited By:
    Updated: Mon, 19 Dec 2016 06:24 AM (IST)

    नोटबंदी के मामले में आरबीआई गवर्नर उर्जित पटेल संसद की स्थाई समिति को जानकारी देंगे। ...और पढ़ें

    Hero Image

    नई दिल्ली(जेएनएन)। नोटबंदी के बाद पैदा हुए हालात पर जानकारी देने के लिए 22 दिसंबर को आरबीआई गवर्नर उर्जित पटेल संसद के स्थायी समित(वित्त) को जानकारी देेंगे। संसद की वेवसाइट के मुताबिक गुरुवार को 11 बजे से होने वाली बैठक में आरबीआई गवर्नर विस्तार से 500-1000 के पुराने नोटों को बंद करने के बारे में विस्तार से बताएंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सरकार ने उठाए कदम

    आठ नवंबर को नोटबंदी के बाद केंद्र सरकार की तरफ से कई कदम उठाए गए हैं। बाजार में कैश की किल्लत का सामना करने के लिए सरकार कैशलेस ट्रांजेक्शन पर जो दे रही है। डेबिट, क्रेडिट और ई वालेट को बढा़वा देने के लिए ट्रांजेक्शन शुल्क में कमी करने का फैसला किया है। डिजिधन मेले के जरिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है।

    कालेधन के खिलाफ मुहिम, घर में कैश रखने की सीमा तय कर सकती है सरकार

    86 फीसद पुराने नोट बाजार से बाहर

    नोटबंदी के फैसले के बाद बाजार से 500-1000 के करीब 86 फीसद रकम बाहर हो चुकी है।आम लोगों को सरकार और आरबीआई की तरफ से ये भरोसा दिया जा रहा है कि कैश की कहीं कोई कमी नहीं है। जितनी मात्रा में पुराने नोट बाहर हो चुके हैं, उतनी ही मात्रा में नए नोट बाजार में उतारे जा चुके हैं।

    पिछले हफ्ते आरबीआई की तरफ से ये जानकारी दी गई कि अब तक 12.46 लाख करोड़ रुपये पुराने नोट बैंकों में जमा हो चुके हैं। 8-9 नवंबर के बाद बैंक और एटीएम 4.61 लाख करोड़ ग्राहकों को दे चुके हैं। आरबीआई की तरफ से अलग-अलग मुद्राओं में करीब 21.8 बिलियन नोट जारी हो चुके हैं।

    केंद्र पर फिर हमलावर हुए BJP के 'शत्रु', कहा- नोटबंदी पर नहीं किया होमवर्क