Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एयरइंडिया में बुक किया टिकट लेकिन ट्रेन से दिल्ली पहुंचे गायकवाड़

    By Monika minalEdited By:
    Updated: Mon, 10 Apr 2017 07:25 PM (IST)

    दो हफ्ते लंबे प्रतिबंध के हटाए जाने के बावजूद शिवसेना सांसद रवींद्र गायकवाड़ ने दिल्‍ली के लिए एयर इंडिया का विमान नहीं बल्‍कि राजधानी ट्रेन का विकल्‍प चुना है।

    एयरइंडिया में बुक किया टिकट लेकिन ट्रेन से दिल्ली पहुंचे गायकवाड़

    मुंबई, आइएएनएस। प्रतिबंध हटने के बावजूद शिवसेना सांसद रविंद्र गायकवाड़ ने विमान का टिकट रद करा दिया और ट्रेन से दिल्ली की यात्रा की। करीब दो सप्ताह पहले एयर इंडिया समेत प्रमुख एयरलाइंस ने उनकी विमान यात्रा पर प्रतिबंध लगा दिया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि गायकवाड़ ने एयर इंडिया की पुणे-दिल्ली एआइ-852 उड़ान के लिए सोमवार का टिकट लिया था। लेकिन उन्होंने टिकट रद करा दिया और इसका कोई कारण नहीं बताया। इसके बाद उन्होंने रविवार को मुंबई से दिल्ली के लिए राजधानी एक्सप्रेस पकड़ी। उस्मानाबाद के सांसद को विमान के बिजनेस क्लास से यात्रा करनी थी।

    संयोग है कि 23 मार्च को इसी उड़ान एआइ-852 में बिजनेस क्लास नहीं मिलने पर गायकवाड़ आपा खो बैठे थे। उन्होंने एयरलाइन कर्मचारियों से दु‌र्व्यवहार किया और एक वरिष्ठ अधिकारी को सैंडल से पीटा था। इसके बाद सांसद के खिलाफ एफआइआर दर्ज की गई और सभी भारतीय एयरलाइंस ने उनकी विमान यात्रा पर प्रतिबंध लगा दिया। शिवसेना ने प्रतिबंध को लेकर संसद में हंगामा किया। पिछले सप्ताह नागरिक उड्डन मंत्री पी. गजपति राजू से गायकवाड़ के माफी मांगने पर यह प्रतिबंध हटा लिया गया।

    सरकार के दबाव में हटा प्रतिबंध!

    इस बीच नई दिल्ली में एयर इंडिया के उच्च पदस्थ सूत्रों के मुताबिक, सरकार की तरफ से दबाव के कारण गायकवाड़ से प्रतिबंध हटाना पड़ा। उन्होंने कहा कि गायकवाड़ के खिलाफ एफआइआर दर्ज करने और प्रतिबंध लगाने का फैसला एयरलाइन का था। इसके लिए सरकार से चर्चा नहीं की गई थी।

    एयर इंडिया के एक शीर्ष अधिकारी ने कहा कि सांसद द्वारा एयरलाइन या हमारे कर्मचारियों से माफी नहीं मांगने के बावजूद प्रतिबंध हटाना पड़ा। इसके लिए सरकार का आदेश था। नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने अपने पत्र ऐसा करने की सलाह दी थी। अधिकारी ने यह भी कहा कि एयर इंडिया एयर इंडिया गायकवाड़ के खिलाफ दर्ज एफआइआर वापस नहीं लेगी। अगर जरूरत हुआ तो वह इसके लिए कोर्ट जाने को भी तैयार है।

    यह भी पढ़ें: बैन हटने के बाद फिर उसी एयर इंडिया के विमान में शिवसेना सांसद गायकवाड़