जम्मू में लड़कियों से यौन शोषण का बड़ा खुलासा
मानसिक रूप से बीमार बच्चों के लिए बने एक होम के निदेशक और चौकीदार पर केंद्र में रह रही लड़कियों के साथ दुष्कर्म करने के आरोप लगे हैं। इस मामले में जम्म ...और पढ़ें

जम्मू, जागरण संवाददाता। मानसिक रूप से बीमार बच्चों के लिए बने एक होम के निदेशक और चौकीदार पर केंद्र में रह रही लड़कियों के साथ दुष्कर्म करने के आरोप लगे हैं। इस मामले में जम्मू के डिप्टी कमिश्नर अजीत साहू के निर्देश पर गठित कमेटी की जांच रिपोर्ट में भी बच्चियों के साथ दुष्कर्म और उन्हें शारीरिक रूप प्रताड़ित करने की पुष्टि हुई है। पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर त्रिकुटा नगर पुलिस स्टेशन में दुष्कर्म व साजिश रचने का मामला दर्ज कर लिया है। केंद्र के निदेशक और चौकीदार को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है।
जम्मू के छन्नी रामा इलाके में बने रोटरी इनरव्हील होम फार मेंटली रिटार्डेड चिल्ड्रन में यह गंदा खेल काफी समय से चल रहा था। मानसिक रूप से पीड़ित बच्चियां यह दर्द किसी से कह नहीं सकती थीं। केंद्र में 17 बच्चियां हैं, जिनकी आयु 14 से 16 साल के बीच है।
एक सामाजिक कार्यकर्ता को जब इसकी भनक लगी तो उन्होंने डिप्टी कमिश्नर अजीत साहू से इसकी शिकायत की। साहू के निर्देश पर एक टीम गठित की गई। टीम ने मानसिक रूप से पीड़ित बच्चियों का मेडिकल करवाया, जिसमें दुष्कर्म की पुष्टि हुई। टीम की रिपोर्ट के बाद पुलिस ने बुधवार को केंद्र में दबिश देकर उसके निदेशक और एससी शर्मा तथा चौकीदार अंगद कुमार को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया। डिप्टी कमिश्नर साहू ने कहा कि जांच टीम ने दुष्कर्म की पुष्टि की है।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।