सपा नेता के पुत्र ने चाकू की नोक पर लूटी आबरू
समाजवादी पार्टी (सपा) के एक नेता के पुत्र ने चाकू की नोक पर अपने ही गांव की एक युवती की आबरू लूट ली। युवती के घर से पकड़े गए दुष्कर्म के आरोपी के खिलाफ पुलिस ने न तो मुकदमा पंजीकृत किया, और न ही पीड़िता का मेडिकल परीक्षण कराया। सत्ताधारी
जागरण संवाददाता, देवरिया। समाजवादी पार्टी (सपा) के एक नेता के पुत्र ने चाकू की नोक पर अपने ही गांव की एक युवती की आबरू लूट ली। युवती के घर से पकड़े गए दुष्कर्म के आरोपी के खिलाफ पुलिस ने न तो मुकदमा पंजीकृत किया, और न ही पीड़िता का मेडिकल परीक्षण कराया। सत्ताधारी दल के प्रभावशाली नेताओं के दबाव में आई पुलिस मामले के अल्पीकरण की फिराक में है।
जानकारी के मुताबिक, सदर कोतवाली क्षेत्र के सपा नेता के पुत्र की निगाह कई माह से उस पर गड़ी थी। कुछ दिन पहले जब वह स्कूल से घर लौट रही थी, तो आरोपी ने सरेराह उसे रोका। प्रतिरोध के कारण उस समय तो आरोपी भाग खड़ा हुआ, लेकिन शुक्रवार की देर रात वह युवती के कमरे में घुस गया और दरवाजा बंद कर लिया। युवती कमरे में अकेली थी। युवती कुछ समझ पाती इसके पहले ही आरोपी ने उसके गले पर चाकू लगाकर दुष्कर्म किया।
इसकी आहट पीड़िता के परिजनों को लगी। परिजन कमरे का दरवाजा पीटने लगे। उसके बाद युवती फाटक खोलकर बाहर निकली और बाहर से परिजनों के सहयोग से दरवाजा बंद कर दिया। आरोपी कमरे में कैद हो गया।
कोतवाली पुलिस ने आरोपी को पीड़िता के कमरे से हिरासत में लिया। पीड़िता के परिजनों के मुताबिक देर रात तहरीर देने के बाद भी पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत नहीं किया है। सत्ताधारी दल के कुछ लोग पुलिस की सांठगांठ से मामले की लीपापोती का प्रयास कर रहे हैं, जबकि शहर कोतवाल ने कहा कि आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।