Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बेटी के साथ 10 साल से कर रहा था दुष्कर्म

    By Sachin kEdited By:
    Updated: Tue, 16 Jun 2015 06:31 AM (IST)

    पिता और बेटी के पवित्र रिश्ते को तार-तार करने वाली घटना सामने आई है। पिता अपनी वृृद्ध मां के पास से सोते में सगी बेटी को ले जाता और उसके साथ दुष्कर्म ...और पढ़ें

    Hero Image

    गोहद/भिंड, ब्यूरो। पिता और बेटी के पवित्र रिश्ते को तार-तार करने वाली घटना सामने आई है। पिता अपनी वृृद्ध मां के पास से सोते में सगी बेटी को ले जाता और उसके साथ दुष्कर्म करता। हैवानियत का यह सिलसिला 10 साल से चल रहा था। सोमवार को पिता ने बेटी और अपनी मां को नशे के लिए रुपये नहीं देने पर पीटना शुरू किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मोहल्ले के लोग बीच-बचाव कराने आए तो बेटी ने सभी के सामने पिता की हैवानियत को उजागर कर दिया। लोग उसे पीटते हुए थाने ले गए। वहां टीआई ने पिता पर दुष्कर्म का केस दर्ज कर लिया है।

    गोहद के वार्ड क्रमांक 5 में रहने वाले कमई सिंह (परिवर्तित नाम) की पत्नी की 14 साल पहले बीमारी से मौत हो गई थी। कमई के परिवार में बू़ढ़ी मां, बेटा और 2 साल की बेटी थी। वह नशे का आदी था। इसलिए ससुराल वालों ने उसे बेटा तो दे दिया, लेकिन बेटी को वहीं रख लिया। मासूम बच्ची करीब ढाई साल नाना-नानी के पास रही, लेकिन इसके बाद पिता उसे गोहद बुला लाया।

    घर में कोई नहीं था, जिससे मदद मिलती
    गोहद थाने में 16 वर्षीय किशोरी ने पुलिस को बताया कि 6 साल की उम्र से पिता उसे दादी के पास से सोते में अपने साथ ले जाता और उसके साथ गंदी हरकत करता। उसके मुताबिक, पिछले 10 साल से यह हो रहा है। जब वह समझदार हुई तो पिता का विरोध किया, लेकिन पिता ने उसे और दादी को मारने की धमकी दी, जिससे डर के कारण वह चुप रही। उसका भाई पटियाला में पानी की टिक्की का ठेला लगाता है। उसने बताया कि घर में ऐसा कोई नहीं था, जिससे वह पिता की शिकायत करती।

    गोहद थाना टीआई सुनील खेमरिया के अनुसार पुलिस की गिरफ्त में आए पिता ने कहा कि लड़की जो बोल रही है, वह सही है।

    पढ़ेंः बिग बास में आई माडल से रेप