Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बेंगलूर दुष्कर्म मामले में स्कूल चेयरमैन गिरफ्तार

    By Edited By:
    Updated: Wed, 23 Jul 2014 04:34 PM (IST)

    बेंगलूर। पुलिस ने छह साल की बच्ची से बलात्कार के मामले में विबग्योर हाई स्कूल के चेयरमैन रूस्तम केरावाला को गिरफ्तार किया है। केरावाला के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 201 (अपराध के साक्ष्य गायब करना या दोषी को बचाने के लिए झूठी जानकारी देना) लगाई गई है। बेंगलूर के पुलिस आयुक्त एम एन रेड्डी ने बताया कि केरावाला को मंग

    बेंगलूर। पुलिस ने छह साल की बच्ची से बलात्कार के मामले में विबग्योर हाई स्कूल के चेयरमैन रूस्तम केरावाला को गिरफ्तार किया है। केरावाला के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 201 (अपराध के साक्ष्य गायब करना या दोषी को बचाने के लिए झूठी जानकारी देना) लगाई गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बेंगलूर के पुलिस आयुक्त एम एन रेड्डी ने बताया कि केरावाला को मंगलवार की रात दमन में गिरफ्तार करके बेंगलूर लाया गया है। उसे 24 घंटे के अंदर कोर्ट में पेश किया जाएगा। उन्होंने बताया कि पुलिस आगे की जांच के लिए केरावाला को पुलिस कस्टडी में रखने की मांग करेगी।

    रेड्डी के मुताबिक, केरावाला को भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं, किशोर न्याय कानून और बाल यौन अपराध सुरक्षा कानून के तहत गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने केरावाला के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 201 (अपराध के साक्ष्य गायब करना या दोषी को बचाने के लिए झूठी जानकारी देना) लगाई है।

    पुलिस प्रमुख ने इस बात से इंकार किया कि स्कूल के चेयरमैन को गिरफ्तार करने में देरी की गई है। उन्होंने कहा कि हम स्कूल स्टाफ के दूसरे सदस्यों की भी जांच कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस सच को सामने लाएगी और अपराध में शामिल किसी भी शख्स को बख्शा नहीं जाएगा । रेड्डी ने कहा कि हम बच्चों के माता पिता समेत सभी को यह संदेश देना चाहते है कि बच्चों, महिलाओं और समाज के किसी भी वर्ग के खिलाफ ¨हसा और अपराध बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे।

    उन्होंने बताया कि घटना को बच्ची के माता-पिता और पुलिस से छिपाने के लिए स्कूल के खिलाफ भी केस दर्ज किया गया है। कर्नाटक सरकार ने इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन्स (आइसीएसई) बोर्ड को भी पत्र लिखकर इस स्कूल की मान्यता रद्द करने के लिए कहा है।

    रविवार को स्केटिंग के प्रशिक्षक मुस्तफ ा की मुख्य आरोपी के रूप में गिरफ्तारी के बाद इस मामले में यह अब तक की दूसरी गिरफ्तारी है।

    पढ़े : नाबालिग से रेप के मामले में युवक को दस साल की सजा